Honda’s First Electric Car: होंडा की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी छोटी ‘होंडा ई’

जहां एक तरफ ज्यादातर कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक सेडान और इलेक्ट्रिक एसयूवी बनाने पर ध्यान दे रही हैं, वहीं जापान की कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स अपनी पहली फुली इलेक्ट्रिक कार के तौर पर एक छोटी कार को बनाने की तैयारी कर रही है।

Honda’s First Electric Car: होंडा की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी छोटी ‘होंडा ई’

इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने यूरोप में होंडा ई नाम से एक कॉम्पैक्ट मॉडल जारी किया है, जो पूरी तरह से सिटी ड्राइविंग के लिए डिजाइन की गई है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में टेस्ला की मॉडल 3 सेडान कार इलेक्ट्रिक कार बाजार में काफी हावी है।

Honda’s First Electric Car: होंडा की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी छोटी ‘होंडा ई’

इसके साथ ही अन्य ब्रांड जैसे ऑडी एजी और हुंडई मोटर कंपनी ने लंबी ड्राइविंग रेंज की इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों पर ध्यान केंद्रित किया है। बैटरी की ज्यादा कीमत और लागत के चलते ईवी कारों को प्रीमियम कारों के अंत में रखा गया है।

Honda’s First Electric Car: होंडा की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी छोटी ‘होंडा ई’

कई बड़े वाहन निर्माता इस उद्देश्य से नए मॉडल विकसित कर रहे हैं, जिन्हें एक बार चार्ज करने पर 570 किलोमीटर तक की रेंज प्राप्त की जा सके। हालांकि होंडा ई में टेस्ला मॉडल 3 के मुकाबले बैटरी की क्षमता लगभग आधी है, जो कि 280 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।

Honda’s First Electric Car: होंडा की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी छोटी ‘होंडा ई’

1960 के दशक से होंडा के क्लासिक एन360 और एन600 मॉडल को विकसित करने वाले एक रेट्रो, अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ, टू-डोर होंडा ई का उद्देश्य एक अपमार्केट सिटी कार के रूप में साबित होना है। इस कार की कीमत लगभग 33,000 यूरो यानी 39,000 डॉलर हो सकती है।

Honda’s First Electric Car: होंडा की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी छोटी ‘होंडा ई’

होंडा ई के मुख्य अभियंता तोमोफुमी इचिनोज ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा कि "अधिकांश ईवी बड़ी क्षमता वाली बैटरियों का उपयोग करते हैं, लेकिन अक्सर शहर की ड्राइविंग के दौरान उस क्षमता का बहुत अधिक उपयोग नहीं किया जाता है।"

Honda’s First Electric Car: होंडा की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी छोटी ‘होंडा ई’

आगे उन्होंने कहा कि "हम सवाल करते हैं कि क्या बड़े वाहन शहरी क्षेत्रों के लिए उपयुक्त हैं और क्या मानते हैं कि छोटे शहरों के लिए एक बेहतर विकल्प है। होंडा इंजीनियरों ने तंग गलियों में आसानी से यू-टर्न लेने में सक्षम और तेज हैंडलिंग को प्राथमिकता दी है।"

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda First Electric Small Car ‘Honda e’ Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, August 27, 2020, 17:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X