Honda CR-V Special Edition: होंडा सीआर-वी स्पेशल एडिशन लाॅन्च, कीमत 29.49 लाख रुपये

होंडा सीआर-वी स्पेशल एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस कार को 29.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। होंडा सीआर-वी स्पेशल एडिशन रेगुलर एडिशन के मुकाबले 1.23 लाख रुपये अधिक महंगी है। बता दें की होंडा सीआर-वी के रेगुलर एडिशन की कीमत 28.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Honda CR-V Special Edition: होंडा सीआर-वी स्पेशल एडिशन लाॅन्च, कीमत 29.49 लाख रुपये

होंडा सीआर-वी स्पेशल एडिशन को कई नए फीचर और अपडेट के साथ लाया गया है। सबसे महत्वपूर्ण फीचर की बात करें तो इसमें हैंड्स फ्री पॉवर टेलगेट दिया गया है, इसके अलावा नए डिजाइन के 18-इंच अलॉय व्हील, एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल लाइट और फॉग लैंप दिया गया है।

Honda CR-V Special Edition: होंडा सीआर-वी स्पेशल एडिशन लाॅन्च, कीमत 29.49 लाख रुपये

स्पेशल एडिशन सीआर-वी को पांच नए रंग विकल्प में उतारा गया है जिसमे गोल्डन ब्राउन मैटेलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, मॉडर्न स्टील मैटेलिक, रेडियंट रेड और लूनर सिल्वर मैटेलिक शामिल हैं। स्पेशल एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किये गए हैं।

Honda CR-V Special Edition: होंडा सीआर-वी स्पेशल एडिशन लाॅन्च, कीमत 29.49 लाख रुपये

स्पेशल एडिशन में क्रोम फिनिश फ्रंट ग्रिल के जगह नया ब्लैक फिनिश ग्रिल दिया गया है। इसके अलावा फ्रंट बंपर भी पहले से बड़ा है और इसमें एलईडी फॉग लैंप लगाए गए हैं।

Honda CR-V Special Edition: होंडा सीआर-वी स्पेशल एडिशन लाॅन्च, कीमत 29.49 लाख रुपये

इंटीरियर की बात करें तो, केबिन में मामूली अपडेट किये गए हैं साथ ही कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। इसमें पॉवर एडजस्टेड फ्रंट पैसेंजर सीट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, कॉर्नरिंग फॉग लैंप, ऑटो क्लोजिंग विंग मिरर दिए गए हैं।

Honda CR-V Special Edition: होंडा सीआर-वी स्पेशल एडिशन लाॅन्च, कीमत 29.49 लाख रुपये

फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमे एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो की सुविधा मिलती है। इसके अलावा कार में एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, पॉवर्ड ड्राइवर सीट, लेन वाच कैमरा, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनारोमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, एबीएस-एबीडी, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, समेत कई फीचर्स भी दिए गए हैं।

Honda CR-V Special Edition: होंडा सीआर-वी स्पेशल एडिशन लाॅन्च, कीमत 29.49 लाख रुपये

इंजन की बात की जाए तो, सीआर-वी स्पेशल एडिशन में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर आई-विटेक पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 152 बीएचपी की पॉवर और 189 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। कार में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda CR-V special edition launched price features specifications details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, October 28, 2020, 10:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X