Honda Civic BS6 Diesel Bookings Open: होंडा सिविक बीएस6 डीजल वैरिएंट की प्री-लॉन्च बुकिंग हुई शुरु

होंडा सिविक बीएस6 डीजल वैरिएंट को जुलाई में लॉन्च किया जाना है। इसको लेकर कंपनी ने सिविक डीजल की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी सिविक डीजल की बुकिंग अपने डीलरशिप और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म 'होंडा फॉर होम' पर कर रही है। एक तरफ जहां दूसरी कंपनियां बीएस6 उत्सर्जन नियम लागू होने के बाद डीजल मॉडलों को बंद कर रही है वहीं होंडा डीजल मॉडलों में ही बेहतरी कर रही है।

Honda Civic BS6 Diesel Bookings Open: होंडा सिविक बीएस6 डीजल वैरिएंट की प्री-लॉन्च बुकिंग हुई शुरु

होंडा सिविक के 10वीं जनरेशन को 2019 में लॉन्च किया गया था। इस कार को तीन पेट्रोल वैरिएंट और एक डीजल वेरिएंट में उतारा गया था। इस कार को कई नए अपग्रेड जैसे एलईडी हेडलाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, एलईडी टेललाइट के साथ उतारा गया था। इसके अलावा कार के विंडो लाइन, डोर हैंडल, ग्रिल और फॉग लैंप में क्रोम की फिनिशिंग दी गई है।

Honda Civic BS6 Diesel Bookings Open: होंडा सिविक बीएस6 डीजल वैरिएंट की प्री-लॉन्च बुकिंग हुई शुरु

इंटीरियर की बात करें तो कार में ड्यूल टोन डैश बोर्ड के साथ आइवरी टोन उपहोल्स्ट्री, 8 वे एडजस्टिब्ल ड्राइवर सीट, 7-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और फीचर्स दिए गए हैं।

Honda Civic BS6 Diesel Bookings Open: होंडा सिविक बीएस6 डीजल वैरिएंट की प्री-लॉन्च बुकिंग हुई शुरु

होंडा सिविक के मौजूदा डीजल वैरिएंट में 1.6-लीटर का बीएस4 डीटीईसी टर्बो डीजल इंजन लगाया गया है जो 118 bhp पॉवर और 300 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। कार में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है।

Honda Civic BS6 Diesel Bookings Open: होंडा सिविक बीएस6 डीजल वैरिएंट की प्री-लॉन्च बुकिंग हुई शुरु

एक बेहतर और पॉवरफुल कार होने के बावजूद होंडा सिविक की बिक्री कुछ ज्यादा प्रभावी नहीं रही है। भारत में इस कार की टक्कर में टोयोटा कोरोला अल्टिस और हुंडई एलांट्रा हैं। टोयोटा ने अप्रैल में ही कोरोला अल्टिस को बंद किया है।

Honda Civic BS6 Diesel Bookings Open: होंडा सिविक बीएस6 डीजल वैरिएंट की प्री-लॉन्च बुकिंग हुई शुरु

बता दें कि होंडा इंडिया ने हाल ही में 65,000 कारों को तकनिकी खराबी के कारण वापस मंगाया है। होंडा द्वारा 2018 में बनाए गए कई मॉडलों में फ्यूल पंप में खराबी पाई गयी है। इन कारों के फ्यूल पंप इम्पेलर में खामी पाई गई है जिसके कारण कार चलते चलते बंद हो सकती है या बंद होने के बाद स्टार्ट नहीं होती है।

Honda Civic BS6 Diesel Bookings Open: होंडा सिविक बीएस6 डीजल वैरिएंट की प्री-लॉन्च बुकिंग हुई शुरु

कंपनी ने अमेज की 32,498 यूनिट, सिटी की 16,434 यूनिट, जैज की 7,500 यूनिट, डब्ल्यूआर-वी की 7,057 यूनिट, बीआर-वी की 1,622 यूनिट, ब्रियो की 360 यूनिट और सीआर-वी की 180 यूनिट कारों को वापस मंगाया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda Civic Bs6 diesel online pre launch booking starts details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 16, 2020, 15:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X