Honda Civic & CR-V Discontinued: होंडा सिविक व सीआर-वी की भारत में बिक्री बंद, जानें क्या है वजह

होंडा कार्स इंडिया भारतीय बाजार में अपने प्रमुख मॉडल होंडा सिविक सेडान और सीआर-वी एसयूवी को बंद कर देगी। जानकारी के अनुसार ऐसा इसिलिए क्योंकि होंडा कार्स इंडिया ने अपने ग्रेटर नोएडा प्लांट में वाहन उत्पादन को समाप्त कर दिया है और राजस्थान के अलवर जिले में होंडा टपुकरा प्लांट में पूरा उत्पादन शिफ्ट कर दिया है।

Honda Civic & CR-V Discontinued: होंडा सिविक व सीआर-वी की भारत में बिक्री बंद, जानें क्या है वजह

कंपनी के इस डवलेपमेंट पर जानकारी देते हुए होंडा कार्स इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि "ग्रेटर नोएडा यूनिट में उत्पादन के ठहराव के कारण, होंडा सीआर-वी और सिविक सेडान का कोई उत्पादन नहीं किया जाएगा।"

Honda Civic & CR-V Discontinued: होंडा सिविक व सीआर-वी की भारत में बिक्री बंद, जानें क्या है वजह

उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों मॉडलों को टपुकरा प्लांट में नहीं बनाया जा सकता है। इस प्लांट को छोटे और मध्यम आकार की कारों के उत्पादन के लिए उच्च दक्षता के साथ इंटीग्रेटेड प्लांट के तौर पर बनाया गया है।

Honda Civic & CR-V Discontinued: होंडा सिविक व सीआर-वी की भारत में बिक्री बंद, जानें क्या है वजह

इस बारे में होंडा कार्स इंडिया का कहना है कि कंपनी उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखला क्षमता का लाभ उठाकर परिचालन की स्थिरता बनाए रखने के लिए अपने टपुकरा प्लांट में विनिर्माण परिचालन को मजबूत कर रही है।

Honda Civic & CR-V Discontinued: होंडा सिविक व सीआर-वी की भारत में बिक्री बंद, जानें क्या है वजह

इसके अलावा कंपनी का कहना है कि उत्पादन से संबंधित मुद्दों के अलावा हमें इस तथ्य पर भी विचार करना होगा कि होंडा सिविक और सीआर-वी दोनों कंपनी के लाइन-अप में सबसे कम बिकने वाले मॉडल में से दो कारें हैं।

Honda Civic & CR-V Discontinued: होंडा सिविक व सीआर-वी की भारत में बिक्री बंद, जानें क्या है वजह

आपको बता दें कि भारत में पिछले छह महीनों में कंपनी ने सिविक की लगभग 850 यूनिट्स बेचीं हैं, जबकि होंडा सीआर-वी की 100 से कुछ ज्यादा यूनिट्स बेची गई हैं। इसकी तुलना में 7वीं-जनरेशन की होंडा सिटी के 4000 बेचे गए हैं।

Honda Civic & CR-V Discontinued: होंडा सिविक व सीआर-वी की भारत में बिक्री बंद, जानें क्या है वजह

वहीं सीआर-वी की तुलना में होंडा की डब्ल्यूआर-वी एसयूवी के एक महीने में लगभग 1000 यूनिट्स बेचे गए हैं। इसके अलावा होंडा अमेज की एक महीने में लगभग 5000 यूनिट्स बेची जाती हैं, जो कि कंपनी की बिक्री में शीर्ष पर है।

Honda Civic & CR-V Discontinued: होंडा सिविक व सीआर-वी की भारत में बिक्री बंद, जानें क्या है वजह

होंडा सिविक के इंजन की बात करें तो इसमें दो इंजन विकल्प 1.8-लीटर आई-वीटेक पेट्रोल (139 बीएचपी पॉवर व 174 एनएम टॉर्क) और 1.6-लीटर आई-डीटेक डीजल इंजन (118 बीएचपी पॉ़वर व 300 एनएम टॉर्क) दिए गए हैं

Honda Civic & CR-V Discontinued: होंडा सिविक व सीआर-वी की भारत में बिक्री बंद, जानें क्या है वजह

इसके अलावा कीमत की बात करें तो कंपनी होंडा सिविक को होंडा सिविक को 17.94 से 22.35 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर बेच रही है, वहीं सीआर-वी को कंपनी 28.27 से 29.50 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बेच रही है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda Civic And CR-V Discontinued In India Reason Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 24, 2020, 10:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X