Top Selling Sedan In July 2020: होंडा सिटी बनी जुलाई की टाॅप सेलिंग सेडान, इन कारों को छोड़ा पीछे

हाल ही में लॉन्च हुई नई होंडा सिटी ने बिक्री के मामले में हुंडई वरना और मारुति सियाज जैसी टॉप सेलिंग सेडान कारों को पीछे छोड़ दिया है। जुलाई 2020 की सेल्स रिपोर्ट में कंपनी ने दावा किया है कि होंडा सिटी की बिक्री हुंडई वरना और मारुति सियाज से अधिक हुई है। सबसे अधिक बिकने वाली टॉप तीन सेडान कारों में होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारुति सियाज ने जगह बनाई है।

Top Selling Sedan In July 2020: होंडा सिटी बनी जुलाई की टाॅप सेलिंग सेडान, इन कारों को छोड़ा पीछे

कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद कारों की बिक्री जुलाई में सबसे अधिक बढ़ी है। बिक्री के आंकड़ों की बात करें तो, जुलाई 2020 में होंडा ने सिटी के 1,975 यूनिट की बिक्री की है जबकि पिछले साल जुलाई में 1,921 कारों की बिक्री हुई थी।

Top Selling Sedan In July 2020: होंडा सिटी बनी जुलाई की टाॅप सेलिंग सेडान, इन कारों को छोड़ा पीछे

होंडा सिटी की ईयर-ऑन-ईयर बिक्री में 3 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है। हुंडई ने भी जुलाई 2020 में वरना की 1906 यूनिट की बिक्री की है जबकि पिछले साल जुलाई में 1,890 वरना कारें बेचीं गई थीं।

Top Selling Sedan In July 2020: होंडा सिटी बनी जुलाई की टाॅप सेलिंग सेडान, इन कारों को छोड़ा पीछे

इस लिस्ट में तीसरा स्थान मारुति सियाज सेडान का है। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले मारुति सियाज की बिक्री में भारी गिरावट आई है। जुलाई 2020 में सियाज के 1,303 यूनिट कारों की बिक्री की गई है जबकि जुलाई 2019 में 2,397 कारें बेंची गई थी।

Top Selling Sedan In July 2020: होंडा सिटी बनी जुलाई की टाॅप सेलिंग सेडान, इन कारों को छोड़ा पीछे

होंडा सिटी को भारत में 10.89 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। नई होंडा सिटी को तीन ट्रिम वी, वीएक्स व जेडएक्स में लाया गया है। नए होंडा सिटी में एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल व एलईडी टेललैंप दिया गया है। कार को पहले से ज्यादा स्टाइलिश बनाया गया है।

Top Selling Sedan In July 2020: होंडा सिटी बनी जुलाई की टाॅप सेलिंग सेडान, इन कारों को छोड़ा पीछे

फीचर्स की बात करें तो 2020 होंडा सिटी के नए फीचर्स में 4 एयरबैग, क्रुज कंट्रोल, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, अलेक्सा सपोर्ट के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि शामिल है।

Top Selling Sedan In July 2020: होंडा सिटी बनी जुलाई की टाॅप सेलिंग सेडान, इन कारों को छोड़ा पीछे

इसके साथ ही होंडा ने भारत में सिविक के बीएस6 डीजल वैरिएंट को भी लॉन्च कर दिया है। होंडा सिविक डीजल बीएस6 को दो वैरिएंट में लाया गया है जिसमें वीएक्स व जेडएक्स शामिल है। होंडा सिविक डीजल वीएक्स की कीमत 20.74 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और जेडएक्स की कीमत 22.34 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda City beats rivals in July sales. Read in Hindi.
Story first published: Monday, August 3, 2020, 15:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X