2020 Honda City Official Details Revealed: न्यू जनरेशन होंडा सिटी की आधिकारिक जानकारियां आईं सामने

भारत में 5वीं जनरेशन होंडा सिटी का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। हालांकि, अब कंपनी ने 5वीं जनरेशन होंडा सिटी के फीचर्स की जानकारियों को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। कंपनी ने बताया है की नए होंडा सिटी को जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। भारत में होंडा सिटी को पहले जनरेशन को 1998 में उतारा गया था जिसके बाद से अब तक यह कार प्रीमियम सेडान सेगमेंट में काफी पसंद की गई है।

2020 Honda City Official Details Revealed: न्यू जनरेशन होंडा सिटी की आधिकारिक जानकारियां आईं सामने

होंडा सिटी 5वीं जनरेशन स्टाइल, फीचर्स, स्पेस और परफॉर्मेंस के मामले में पहले से कहीं अधिक बेहतर होने वाली है। कार में कनेक्टिविटी, सेफ्टी और कम्फर्ट को भी बढ़ाया गया है। नए होंडा सिटी के साथ स्मार्ट डिवाइस इकोसिस्टम को लाया जा रहा है जिसमे रिमोट कनेक्टिविटी के कई फीचर्स फीचर्स मिलेंगे।

2020 Honda City Official Details Revealed: न्यू जनरेशन होंडा सिटी की आधिकारिक जानकारियां आईं सामने

एक्सटीरियर

होंडा सिटी अपने लॉन्च से ही एक प्रीमियम और स्टैंडर्ड सेडान रही है। कंपनी ने नए होंडा सिटी का डिजाइन कटाना ब्लेड से प्रेरित है। कार में शार्प शोल्डर लाइन दिया गया है जो हेडलाइट से शुरू होकर टेल सेक्शन तक जाती है। यह शार्प शोल्डर लाइन कार की बोल्डनेस और लंबाई को बढ़ाता है। इसके साथ ही यह कार को एयरोडायनामिक डिजाइन भी देता है और बूट को भी एक बड़ा लुक देता है।

2020 Honda City Official Details Revealed: न्यू जनरेशन होंडा सिटी की आधिकारिक जानकारियां आईं सामने

कार में आगे क्रोम ग्रिल दिया गया है जिसे होंडा अपने प्रीमियम कारों में इस्तेमाल करती है। कार में एलईडी हेडलैंप लगाया गया है जिसके साथ L शेप में एलईडी टर्न सिग्नल भी दिया गया है। कार के साइड मार्कर में भी एलईडी लाइट लगाया गया है। कार में एलईडी टेललाइट के साथ Z शेप में टर्न सिग्नल लगाया गया है।

2020 Honda City Official Details Revealed: न्यू जनरेशन होंडा सिटी की आधिकारिक जानकारियां आईं सामने

नए होंडा सिटी में 16-इंच के डायमंड कट एलाय व्हील लगाया गया है जोकि ग्रे पेंट के साथ डबल टोन में आता है। कार की लम्बाई 4549 mm, चौड़ाई 1748 mm और ऊंचाई 1489 mm है जबकि व्हील बेस 2600 mm का दिया गया है।

2020 Honda City Official Details Revealed: न्यू जनरेशन होंडा सिटी की आधिकारिक जानकारियां आईं सामने

इंटीरियर

कंपनी ने कार इंटीरियर डिजाइन में हाई टोन और टेक्सचर का इस्तेमाल किया है कार के इंटीरियर में बीज-ब्लैक टोन ता इस्तेमाल किया गया है। कार का इंटीरियर मूड को तजा करने वाला है और कार के बड़े होने का अहसास कराता है। कार के डैशबोर्ड को हाई क्वालिटी मटीरियल से बनाया गया है जिसमे वुडी फिनिश दिया गया है।

2020 Honda City Official Details Revealed: न्यू जनरेशन होंडा सिटी की आधिकारिक जानकारियां आईं सामने

इसमें 17.7 सेंटीमीटर का एचडी टीएफटी कलर मीटर दिया गया है। इसमें ट्रिप मीटर, रियल टाइम फ्यूल एफिशिएंसी डिजिटल स्पीड आदि जानकारियां मिलती हैं। इसके साथ ही 20.3 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। स्टीयरिंग पर लेदर की कवरिंग की गई है वहीं अंदर एम्बिएंट एलईडी लाइट भी लगाई गई है।

2020 Honda City Official Details Revealed: न्यू जनरेशन होंडा सिटी की आधिकारिक जानकारियां आईं सामने

इंजन

होंडा सिटी को नया रिफाइंड 1.5 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर आई-डीटीईसी डीजल इंजन दिया गया है जो बीएस6 उत्सर्जन मानकों के अनुसरित है। यह इंजन बेहतर माइलेज के साथ पॉवरफुल परफॉर्मेंस भी देता है। पेट्रोल इंजन 145 Nm टॉर्क जबकि डीजल इंजन 200 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स जबकि डीजल इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

2020 Honda City Official Details Revealed: न्यू जनरेशन होंडा सिटी की आधिकारिक जानकारियां आईं सामने

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो नए होंडा सिटी 5 स्टार एशियन एन कैप रेटिंग के साथ आती है जिसका मतलब है कि यह कार दुर्घटना में पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी। कार के ढांचे को हाई स्ट्रेंथ स्टील से बनाया गया है। कार में 6 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटर, सीटबेल्ट रिमाइंडर, एबीएस-ईबीडी, रियर कैमरा सहित कई फीचर्स दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda City 5th generation details officially revealed engine features and more. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 17, 2020, 17:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X