Honda Cars Sales May 2020: होंडा ने मई 2020 में बेचे 375 कार, बिक्री 96.72 प्रतिशत गिरी

जापानी कार निर्माता होंडा ने मई 2020 की बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने बताया है कि मई 2020 के कारोबार में 96.72 प्रतिशत का घटा हुआ है। लॉकडाउन के कारण मई में कंपनी सिर्फ 375 यूनिट कारें ही बेच पाई है। वहीं मई 2019 में कंपनी ने 11,442 यूनिट कारें बेची थीं। होंडा ने लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद 1,900 कारों की डिलीवरी की है।

Honda Cars Sales May 2020: होंडा ने मई 2020 में बेचे 375 कार, बिक्री 96.72 प्रतिशत गिरी

कंपनी ने बताया देश के विभिन्न शहरों में 280 डीलरशिप को दोबार शुरू कर दिया गया है। कंपनी 1 जून से अपने बचे हुए शोरूम को भी खोल रही है। होंडा ने बताया कि शोरूम और सर्विस सेंटरों में कोरोना वायरस के संक्रम से बचाव के लिए विशेष उपाय किये गए हैं। कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए सरकारी मानकों के अनुसार दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं।

Honda Cars Sales May 2020: होंडा ने मई 2020 में बेचे 375 कार, बिक्री 96.72 प्रतिशत गिरी

कोरोना महामारी के बीच बिक्री जारी रखने के लिए होंडा ने ऑनलाइन सेल्स प्लेटफार्म "होंडा फ्रॉम होम" लॉन्च किया है जिसके तहत होंडा ग्राहकों को कार की ऑनलाइन बुकिंग, फाइनेंस अथवा भुगतान की सुविधाएं दे रही है।

Honda Cars Sales May 2020: होंडा ने मई 2020 में बेचे 375 कार, बिक्री 96.72 प्रतिशत गिरी

होंडा कार इंडिया ने अपने टपूकड़ा और ग्रेटर नोएडा स्थित प्लांट में उत्पान शुरू कर दिया है। राजस्थान के टपूकड़ा प्लांट में कंपनी ने 2014 से उत्पादन शुरू किया था। इस प्लांट में होंडा अमेज, जैज, डब्ल्यूआर-वी और होंडा सिटी का उत्पादन किया जा रहा है। लॉकडाउन की घोषणा के बाद 22 मार्च से कंपनी ने अपने सभी प्लांट को बंद कर दिया था।

Honda Cars Sales May 2020: होंडा ने मई 2020 में बेचे 375 कार, बिक्री 96.72 प्रतिशत गिरी

आपको बता दें कि आने वाले कुछ दिनों में होंडा अपनी तीन कार, होंडा सिटी, जैज और डब्ल्यूआर-वी के बीएस6 मॉडलों को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। होंडा डब्ल्यूआर-वी और नए होंडा सिटी की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

Honda Cars Sales May 2020: होंडा ने मई 2020 में बेचे 375 कार, बिक्री 96.72 प्रतिशत गिरी

होंडा वर्तमान में भारत के लिए दो एसयूवी पर काम कर रही है जो कि सेकंड जनरेशन अमेज के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसमें से पहली मॉडल एक सब-4 मीटर एसयूवी होगी जो कि मारुति ब्रेजा व हुंडई वेन्यू को टक्कर देती है, इसे 2022 में लाया जा सकता है।

Honda Cars Sales May 2020: होंडा ने मई 2020 में बेचे 375 कार, बिक्री 96.72 प्रतिशत गिरी

दूसरी मॉडल 4.2 - 4.3 मीटर लंबी मॉडल होने वाली है, जो कि एक मिडसाइज एसयूवी होने वाली है जो कि भारत में किया सेल्टोस व हुंडई क्रेट को टक्कर देगी। कंपनी ने कुछ समय पहले ही जेडआर-वी नाम को रजिस्टर किया था।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda cars domestic sales records 375 units in May. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 2, 2020, 10:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X