होंडा कारों की बिक्री में पिछले माह आई 46.26% की गिरावट

होंडा कार की बिक्री में इस फरवरी करीब 46.26 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले माह कंपनी ने कुल 7,269 वाहनों की बिक्री की है। वहीं पिछले साल इसी माह में होंडा ने 13,527 वाहनों को बेचा था।

होंडा कार्स की बिक्री में पिछले माह आई 46.26% की गिरावट

निर्यात के मामले में भी कंपनी ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है। इस माह होंडा ने केवल 64 वाहनों को भारत से विदेशी बाजार में निर्यात किया है।

होंडा कार्स की बिक्री में पिछले माह आई 46.26% की गिरावट

इस बारे में जापान की कार निर्माता कंपनी का कहना है कि हम बीएस4 वाहनों को तेजी से खत्म कर रहे हैं और जनवरी से ही हमने बीएस6 वाहनों को डीलरशिप पर भेजना शुरू कर दिया है।

होंडा कार्स की बिक्री में पिछले माह आई 46.26% की गिरावट

बिक्री पर बात करते हुए होंडा कार्स इंडिया के मार्केटिंग एवं सेल्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर, राजेश गोयल ने कहा कि "हमारे भेजे गए वाहन सीमित संख्या में थे और हमने उपलब्धता के अनुसार ही योजना तैयार की थी।"

होंडा कार्स की बिक्री में पिछले माह आई 46.26% की गिरावट

उन्होंने कहा कि "अब हम कोशिश कर रहे हैं कि बीएस6 वाहनों की डिलीवरी तेजी से की जाए और हमारे ग्राहकों को कम से कम वेटिंग पीरियड दिया जाए। हमने जनवरी से ही बीएस6 वाहनों को डीलरशिप पर भेजना शुरू कर दिया है।"

होंडा कार्स की बिक्री में पिछले माह आई 46.26% की गिरावट

आपको बता दें कि कंपनी की नई होंडा अमेज बीएस6 डीजल को भेजना इसी माह से शुरू किया जाएगा। इसके बाद कंपनी होंडा सिविक और सीआर-वी की डिलीवरी शुरू करेगी।

होंडा कार्स की बिक्री में पिछले माह आई 46.26% की गिरावट

इसके अलावा होंडा कार्स अगले माह अपनी अगली जनरेशन की होंडा सिटी बीएस6 को भी लॉन्च करने वाली है। इस कार को बीएस6 इंजन के साथ कई अन्य नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Car sales February decrease 46.26 percent details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X