होंडा इंडिया ने शुरू किया “होंडा फ्रॉम होम” ऑनलाइन कार बुकिंग प्लेटफॉर्म, घर बैठे खरीदें कार

आने वाले समय में कार खरीदना आज के समय से बिल्कुल अलग होने वाला है। लोगों को ऑनलाइन ही कार खरीदने का विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा। इसी दिशा में कार निर्माता कंपनी होंडा इंडिया ने अपनी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पेश किया है।

होंडा इंडिया ने शुरू किया “होंडा फ्रॉम होम” ऑनलाइन कार बुकिंग प्लेटफॉर्म, घर बैठे खरीदें कार

होंडा कार इंडिया लिमिटेड ने अपने "होंडा फ्रॉम होम" ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है। इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद से ग्राहक अपने घर बैठे होंडा की कार को डीलरशिप पर बिना जाए खरीद सकता है।

होंडा इंडिया ने शुरू किया “होंडा फ्रॉम होम” ऑनलाइन कार बुकिंग प्लेटफॉर्म, घर बैठे खरीदें कार

इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उद्देश्य डीलरशिप की मदद करता और वाहनों की बिक्री को बढ़ाने का है। आपको बता दें कि आने वाले कुछ दिनों में होंडा अपनी तीन कारों होंडा सिटी बीएस6, जैज बीएस6 और डब्ल्यूआर-वी को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है।

होंडा इंडिया ने शुरू किया “होंडा फ्रॉम होम” ऑनलाइन कार बुकिंग प्लेटफॉर्म, घर बैठे खरीदें कार

इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप होंडा के कई प्रोडक्ट ऑप्शन, सुविधानुसार डीलरशिप और फिर को कार को ऑनलाइन बुक करने का विकल्प चुन सकते हैं। अब आप होंडा के डीलरशिप पर बिना जाए ही अपनी कार बुक सकते हैं।

होंडा इंडिया ने शुरू किया “होंडा फ्रॉम होम” ऑनलाइन कार बुकिंग प्लेटफॉर्म, घर बैठे खरीदें कार

इसके लिए आपको होंडा की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर बुक नाव का विकल्प चुनना होगा। ग्राहक की डीटेल वैलिडेट होने के बाद कार के मॉडल को फ्यूल और वैरिएंट के अनुसार चुना जा सकता है। इसके साथ ही यहां पर कलर चुनने का भी विकल्प है।

होंडा इंडिया ने शुरू किया “होंडा फ्रॉम होम” ऑनलाइन कार बुकिंग प्लेटफॉर्म, घर बैठे खरीदें कार

इसके बाद ग्राहक को अपने शहर और डीलरशिप के बारे में जानकारी देनी होगी, जहां से वह कार को खरीदना चाहते हैं। इस सारी जानकारियों को देने के बाद ग्राहको को पेमेंट गेट-वे पर जाना होगा और यहां पर पेमेंट ऑप्शन को चुनना होगा और फिर बुक ऑनलाइन विकल्प को चुनना होगा।

होंडा इंडिया ने शुरू किया “होंडा फ्रॉम होम” ऑनलाइन कार बुकिंग प्लेटफॉर्म, घर बैठे खरीदें कार

बुकिंग कन्फर्म होने के बाद ग्राहक की एक आईडी जनरेट हो जाएगी, जिसकी पूरी जानकारी एसएमएस या ई-मेल के द्वारा भेज दी जाएगी। इसके साथ ही ग्राहक द्वारा चुने गए डीलर को ग्राहक की आईडी और सारी जानकारी भेज दी जाएगी। इसके बाद डीलरशिप के सेल्स एग्जक्यूटिव आप से संपर्क करेंगे।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda car online booking platform launched details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X