होंडा टू-व्हीलर्स ने भारत में बेचे 5.5 लाख से अधिक बीएस6 वाहन

होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर, इंडिया ने देश में 5.5 लाख से अधिक दोपहिया बीएस6 वाहनों की बिक्री कर ली है। भारत में होंडा टू-व्हीलर्स के बीएस6 रेंज में एक्टिवा 6जी, एक्टिवा 125, डियो जैसे स्कूटरों को बेच रही है, वहीं बाइक में शाइन, एसपी 125 और यूनिकॉर्न उपलब्ध है।

होंडा टू-व्हीलर्स ने भारत में बेचे 5.5 लाख से अधिक बीएस6 वाहन

होंडा के सभी बीएस6 दो पहिया वाहनों के इंजन में स्मार्ट एनहांस्ड पॉवर तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा नए बाइक व स्कूटरों में साइलेंट इंजन स्टार्ट के लिए एसीजी स्टार्टर मोटर और बेहतर माइलेज के लिए फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का भी उपयोग किया जा रहा है।

होंडा टू-व्हीलर्स ने भारत में बेचे 5.5 लाख से अधिक बीएस6 वाहन

नए और एफिसिएंट इंजन की बदौलत बाइक व स्कूटरों की माइलेज में बढ़ोत्तरी हुई है। एक्टिवा 6जी में अब 10 प्रतिशत जबकि एसपी 125 में 16 प्रतिशत माइलेज में इजाफा हुआ है।

होंडा टू-व्हीलर्स ने भारत में बेचे 5.5 लाख से अधिक बीएस6 वाहन

कंपनी के एक उच्च अधिकारी के अनुसार होंडा के बीएस6 दोपहिया वाहनों को ग्राहकों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

होंडा टू-व्हीलर्स ने भारत में बेचे 5.5 लाख से अधिक बीएस6 वाहन

कंपनी अपने सभी बीएस6 टू-व्हीलर्स पर 6 साल की वारंटी दे रही है जिसके सभी मॉडलों को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, जिससे होंडा 5.5 लाख बीएस6 वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार करने वाली पहली कंपनी बन गई है।

होंडा टू-व्हीलर्स ने भारत में बेचे 5.5 लाख से अधिक बीएस6 वाहन

होंडा बीएस6 टू-व्हीलर्स की बिक्री के मामले में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, वहीं कंपनी अपने तीन बीएस6 स्कूटरों एक्टिवा 6जी, एक्टिवा 125 और डियो को तकनिकी खामियों के कारण रिकॉल कर रही है।

होंडा टू-व्हीलर्स ने भारत में बेचे 5.5 लाख से अधिक बीएस6 वाहन

यह सभी स्कूटर 14 फरवरी से 25 फरवरी, 2020 के बिच बनाए गए हैं। कंपनी का कहना है कि रियर सीट कुशन में कुछ गड़बड़ी है जिसके कारण फ्यूल लीक होने के साथ संतुलन बिगड़ने का खतरा है। कंपनी ने बताया कि इस समस्या जो जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda BS6 scooter sales crosses 5.5 lakh units details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X