HSRP In Delhi: दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा, नए नंबर प्लेट के लिए लोगों को मिले अधिक समय

दिल्ली में वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) अनिवार्य करने पर अचानक नए नंबर प्लेट की मांग बढ़ गई है। कुछ दिनों पहले ही अत्यधिक ट्रैफिक होने के कारण सरकारी रजिस्ट्रेशन वेबसाइट क्रैश हो गई थी। मांग अधिक होने से अब नए नंबर प्लेट के लिए लोगों को तीन महीने तक का इंतजार करना पड़ रहा है। इस स्थिति को देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी सरकार से लोगों को राहत देने की अपील की है।

HSRP In Delhi: दिल्ली हाई कोर्ट ने नए नंबर प्लेट लगाने की समयसीमा बढ़ाने की अनुशंसा की

कोर्ट ने कहा है कि वाहन चालकों को नया नंबर प्लेट लगवाने के लिए पर्याप्त समय दिया जाए। न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और तलवंत सिन्हा की एक बेंच ने यह उल्लेख करते हुए सुझाव दिया है कि अचानक घोषणा से दिल्ली के नागरिकों में घबराहट पैदा हो गई है और इससे कुछ लोग स्थिति का लाभ उठा सकते हैं।

HSRP In Delhi: दिल्ली हाई कोर्ट ने नए नंबर प्लेट लगाने की समयसीमा बढ़ाने की अनुशंसा की

अदालत ने यह भी उल्लेख किया कि इस वर्ष अगस्त में राज्य सरकार द्वारा स्टिकर और एचएसआरपी की आवश्यकता का विज्ञापन जारी कर जल्दबाजी की है। हाई कोर्ट ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष, अनिल कुमार द्वारा दाखिल किये गए एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार को सुझाव दिया है।

HSRP In Delhi: दिल्ली हाई कोर्ट ने नए नंबर प्लेट लगाने की समयसीमा बढ़ाने की अनुशंसा की

जनहित याचिका में बताया गया था कि दिल्ली में डीलर और कंपनियां नए नंबर प्लेट की अधिक मांग का फायदा उठाकर लोगों से मनमाना शुल्क वसूल रहे हैं। कोर्ट के सवाल पर दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि ने बताया कि सरकार ने एचएसआरपी की दरों को तय नहीं किया है, वह केवल कोर्ट के आदेशों के अनुसार नए कानूनों को लागू कर रही है।

HSRP In Delhi: दिल्ली हाई कोर्ट ने नए नंबर प्लेट लगाने की समयसीमा बढ़ाने की अनुशंसा की

बता दें कि 15 दिसंबर से दिल्ली पुलिस ने बिना एचएसआरपी लगे वाहनों पर चालान करना शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस पुराने नंबर वाली गाड़ियों से 5,500 रुपये का जुर्माना वसूल रही है।

HSRP In Delhi: दिल्ली हाई कोर्ट ने नए नंबर प्लेट लगाने की समयसीमा बढ़ाने की अनुशंसा की

हालांकि, नए नंबर प्लेट की बुकिंग करवा चुके लोगों पर जुर्माना नहीं किया जा रहा है, पुलिस ने बताया है कि इस स्थिति में नए नंबर प्लेट की रसीद दिखाने पर चालान नहीं काटा जाएगा।

HSRP In Delhi: दिल्ली हाई कोर्ट ने नए नंबर प्लेट लगाने की समयसीमा बढ़ाने की अनुशंसा की

दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग के अनुसार हर दिन नए नंबर प्लेट के लिए लगभग 30,000 आवेदन आ रहे हैं जिनमे हर रोज 10,000 नए नंबर प्लेट लगाए जा रहे हैं। आवेदन देने वाले ग्राहकों को अब नया नंबर प्लेट लेने के लिए 4 महीने का इंतजार करना पड़ेगा।

HSRP In Delhi: दिल्ली हाई कोर्ट ने नए नंबर प्लेट लगाने की समयसीमा बढ़ाने की अनुशंसा की

आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार 1 अप्रैल 2019 के पहले खरीदे गए वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाना अनिवार्य है, जबकि इसके बाद खरीदे गए वाहन अब नए नंबर प्लेट के साथ ही आ रहे हैं।

HSRP In Delhi: दिल्ली हाई कोर्ट ने नए नंबर प्लेट लगाने की समयसीमा बढ़ाने की अनुशंसा की

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट दिखने में एक साधारण नंबर प्लेट से के जैसा ही होता है लेकिन इसकी तकनीकी विशेषताएं इसे अलग बनाती हैं। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में क्रोमियम होलोग्राम स्टीकर का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमे वाहन से संबंधित जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर, चेसिस नंबर आदि अंकित होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
High Court recommended Delhi government to extend time for HSRP. Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 25, 2020, 17:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X