Haima Bird Electric EV1 Launch Delayed: हाइमा बर्ड इलेक्ट्रिक ईवी1 की भारत में लॉन्च टली

भारत और चीन के बीच चल रही तनातनी का असर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर भी पड़ने लगा है। चीन की कई ऑटोमोबाइल कंपनियां भारत में अपना व्यापार शुरू करने की तैयारी कर रही हैं, लेकिन भारत-चीन सीमा पर चल रहे विवाद के चलते इनके ऑपरेशन में देरी हो रही है।

Haima Bird Electric EV1 Launch Delayed: हाइमा बर्ड इलेक्ट्रिक ईवी1 की भारत में लॉन्च टली

बता दें कि हाल ही जानकारी सामने आई थी, कि चीन की वाहन निर्माता कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स सहित कुछ अन्य कंपनियों के करीब 5,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को रोक दिया था। बता दें कि ग्रेट वाल मोटर्स महाराष्ट्र के पुणे के पास तालेगांव में अपना प्रोडक्शन प्लांट लगा रही है।

Haima Bird Electric EV1 Launch Delayed: हाइमा बर्ड इलेक्ट्रिक ईवी1 की भारत में लॉन्च टली

अब इस तनातनी की चपेट में चीन की एक और वाहन निर्माता कंपनी हाइमा ऑटोमोबाइल भी आ गई है। आपको बता दें कि हाइमा ऑटोमोबाइल ने इस साल ऑटो एक्स्पो 2020 में भारत में प्रवेश किया है और कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार हाइमा बर्ड इलेक्ट्रिक ईवी1 को बाजार में उताने वाली है।

Haima Bird Electric EV1 Launch Delayed: हाइमा बर्ड इलेक्ट्रिक ईवी1 की भारत में लॉन्च टली

लेकिन अब इस कार की लॉन्च में देरी हो रही है। ताजा जानकारी के अनुसार हाइमा ऑटोमोबाइल ने भारत में इस कार की लॉन्चिंग को टाल दिया है। बता दें कि हाइमा ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को इस भारत में हुए ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया था।

Haima Bird Electric EV1 Launch Delayed: हाइमा बर्ड इलेक्ट्रिक ईवी1 की भारत में लॉन्च टली

ध्यान देने वाली बात यह है कि हाइमा ने इस इलेक्ट्रिक कार को दिल्ली आधारित बर्ड ग्रुप के साथ मिलकर बनाया था। माना जा रहा था कि भारत में हाइमा बर्ड इलेक्ट्रिक ईवी1 को 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

Haima Bird Electric EV1 Launch Delayed: हाइमा बर्ड इलेक्ट्रिक ईवी1 की भारत में लॉन्च टली

बर्ड इलेक्ट्रिक के डायरेक्टर, अंकुर भाटिया का कहना है कि "हमारी कंपनी का लक्ष्य है कि हम भारत के लोगों के किफायती इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मुहैया करा सकें। हालांकि मौजूदा समय में एंटी-चाइना सेंटिमेंट के चलते हाइमा बर्ड इलेक्ट्रिक ईवी1 की लॉन्च में देरी हो रही है।"

Haima Bird Electric EV1 Launch Delayed: हाइमा बर्ड इलेक्ट्रिक ईवी1 की भारत में लॉन्च टली

हाइमा की इस कार में 20.5 किलोवॉट ऑवर या 28.5 किलोवॉट ऑवर की बैटरी लगाई जाएगी। इसकी पहली बैटरी 200 किमी की रेंज और दूसरी बैटरी 300 किमी की रेंज देती है। पहली बैटरी के साथ लगी मोटर 39 बीएचपी की पॉवर व 95 एनएम का टॉर्क देती है, वहीं दूसरी बैटरी के साथ लगी मोटर 105 एनएम का टॉर्क देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Haima Bird Electric EV1 India Launch Delayed Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 30, 2020, 15:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X