हाह ऑटोमोटिव सैंगयोंग मोटर में करेगी 258 मिलियन अमेरिकी डाॅलर का निवेश, जानें

अमेरिकी कार इम्पोर्ट डिस्ट्रीब्यूटर हाह (HAAH) ऑटोमोटिव होल्डिंग ने सैंगयोंग मोटर में 258 मिलियन अमेरिकी डॉलर (25 करोड़ रुपये) का निवेश कर सकती है। हाह ऑटोमोटिव ने इसके लिए पिछले सप्ताह सैंगयोंग मोटर को निवेश प्रस्ताव दिया है। फिलहाल, सैंगयोंग मोटर में महिंद्रा की 74.65 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

हाह ऑटोमोटिव सैंगयोंग मोटर में करेगी 258 मिलियन अमेरिकी डाॅलर का निवेश, जानें

मीडिया सूत्रों के अनुसार सैंगयोंग मोटर को अपने निवेशकों का कर्ज चुकाना है। हाह ऑटोमोटिव ने सैंगयोंग के सामने कर्ज को चुकता करने के बाद ही निवेश करने की शर्त रखी है ताकि कर्ज का प्रभाव इस डील पर न पड़े। इस साल के पहले छह महीनों में सैंगयोंग को अपने निवेशकों का 306 बिलियन वोन का कर्ज चुकता करना है।

हाह ऑटोमोटिव सैंगयोंग मोटर में करेगी 258 मिलियन अमेरिकी डाॅलर का निवेश, जानें

वहीं, जेपी मॉर्गन, बीएनपी परिबास, बैंक ऑफ अमेरिका, मेरिल लिंच और कई अन्य विदेशी बैंको को कंपनी 150 बिलियन वोन का कर्ज वापस करेगी। अन्य निवेशकों की मांग है कि महिंद्रा सैंगयोंग में अपनी हिस्सेदारी को घटा कर 51 प्रतिशत कर ले जिससे कंपनी को कर्ज चुकता करने में सहायता मिलेगी।

हाह ऑटोमोटिव सैंगयोंग मोटर में करेगी 258 मिलियन अमेरिकी डाॅलर का निवेश, जानें

विदेशी बैंकों का कहना है कि अगर महिंद्रा सैंगयोंग में अपनी हिस्सेदारी बेचती है तो नए निवेशक के रुप में हाह ऑटोमोटिव को कंपनी का अधिग्रहण करने से पहले सभी कर्ज को चुकता करना पड़ेगा। इस साल मार्च तक सैंगयोंग पर 322.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर के छोटे कर्जों का बकाया था, जिसे एक साल के अंदर चुकाना है।

हाह ऑटोमोटिव सैंगयोंग मोटर में करेगी 258 मिलियन अमेरिकी डाॅलर का निवेश, जानें

मीडिया सूत्रों के अनुसार हाह ऑटोमोटिव सैंगयोंग में एक बड़े निवेशक के रूप में निवेश नहीं करेगी। सैंगयोंग मोटर की सालाना बिक्री केवल 23 बिलियन योन की है। कंपनी को अपना कारोबार चालू रखने के लिए 500 बिलियन योन की जरूरत है।

हाह ऑटोमोटिव सैंगयोंग मोटर में करेगी 258 मिलियन अमेरिकी डाॅलर का निवेश, जानें

हाल ही में महिंद्रा ने सैंगयोंग में अपनी हिस्सेदारी 50 फीसदी से भी कम करने की बात कही है। इस फैसले से सैंगयोंग में किसी अन्य बड़े निवेशक के आने की उम्मीद की जा रही है। महिंद्रा अब सैंगयोंग में 3300 करोड़ रुपये के निवेश नहीं करेगी जिससे कंपनी के सामने वित्तीय संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

हाह ऑटोमोटिव सैंगयोंग मोटर में करेगी 258 मिलियन अमेरिकी डाॅलर का निवेश, जानें

हाल ही में सैंगयोंग के एक बाहरी लेखा परीक्षक ने कंपनी के वित्तीय विवरण पर गड़बड़ी का आरोप लगा कर उसपर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया है। कंपनी को 2020 के पहले तिमाही में 82.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो चुका है जिसका इस साल के अंत तक और भी बढ़ने का अनुमान है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
HAAH Automotive to purchase stake in Ssangyong Motor. Read in Hindi.
Story first published: Monday, September 21, 2020, 20:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X