GWM To Invest In India: जीडब्ल्यूएम भारत में खोलेगी प्लांट, करेगी 7000 करोड़ रुपयों का निवेश

चीनी वाहन निर्माता समूह ग्रेट वॉल मोटर्स (जीडब्ल्यूएम) ने भारत में निवेश के लिए महाराष्ट्र सरकार से हाथ मिलाया है। चीनी वाहन कंपनी चरणबद्ध तरीके से भारत में 7000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी महाराष्ट्र के तलेगांव में प्लांट का निर्माण करेगी साथ ही बेंगलुरु में रिसर्च एंड डवलपमेंट सेंटर खोलने के साथ भारत में 3,000 लोगों को रोजगार देगी।

GWM To Invest 7000 Crores in India: जीडब्ल्यूएम भारत में खोलेगी प्लांट, करेगी 7000 करोड़ रुपयों का निवेश

ग्रेट वॉल मोटर्स ने मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और चीनी राजदूत सन वेडॉन्ग की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है। कंपनी 7,000 करोड़ के निवेश से तलेगांव में हाई टेक्नोलॉजी प्लांट लगाएगी साथ ही नए तकनीक के विकास के लिए बेंगलुरु में रिसर्च एंड डवलपमेंट सेंटर भी खोलेगी।

GWM To Invest 7000 Crores in India: जीडब्ल्यूएम भारत में खोलेगी प्लांट, करेगी 7000 करोड़ रुपयों का निवेश

यह प्लांट स्टेट-ऑफ-द-आर्ट के तहत बनाया जाएगा और इसमें सभी मॉडर्न उपकरण और ऑटोमैटिक मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। ग्रेट वॉल मोटर्स के भारतीय मैनेजिंग डायरेक्टर पार्कर शी ने कहा कि इस प्लांट में कार निर्माण में कई स्वचालित उपकरण और रोबोट का इस्तेमाल किया जाएगा।

GWM To Invest 7000 Crores in India: जीडब्ल्यूएम भारत में खोलेगी प्लांट, करेगी 7000 करोड़ रुपयों का निवेश

बता दें कि ग्रेट वॉल मोटर्स तलेगांव में जनरल मोटर्स की लॉजिस्टिक डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर, ट्रेनिंग सेंटर, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट बिल्डिंग, प्रसाशनिक कार्यालय और पब्लिक फैसिलिटी सेंटर का अधिग्रहण करेगी।

GWM To Invest 7000 Crores in India: जीडब्ल्यूएम भारत में खोलेगी प्लांट, करेगी 7000 करोड़ रुपयों का निवेश

ग्रेट वॉल मोटर्स ने फरवरी 2020 में हुए दिल्ली ऑटो एक्सपो में चार कारों का प्रदर्शन किया था। इसमें हवल एच2, हवल एच4, हवल एच6 और हवल एच9 कारें प्रदर्शित की गई थी। कंपनी भारत में सबसे पहले हवल एच6 का उत्पादन शुरू करेगी।

GWM To Invest 7000 Crores in India: जीडब्ल्यूएम भारत में खोलेगी प्लांट, करेगी 7000 करोड़ रुपयों का निवेश

कंपनी ने ऑटो एक्सपो में अपनी इलेक्ट्रिक कार ऑरा आर1 को भी प्रदर्शित किया था। आपको बता दें कि ऑरा आर1 को दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होने का खिताब हासिल है। चीन में इस कार की कीमत भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 6 लाख रुपये है।

GWM To Invest 7000 Crores in India: जीडब्ल्यूएम भारत में खोलेगी प्लांट, करेगी 7000 करोड़ रुपयों का निवेश

जानकारों के मुताबिक कंपनी इस यूनिट को इस साल जुलाई से शुरू कर सकती है। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में ग्रेट वॉल मोटर्स की एंट्री से अन्य कार कंपनियों को कड़ा मुकाबला मिल सकता है। वहीं ग्रेट वॉल की इलेक्ट्रिक कार ऑरा आर1 से यहां की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनियों पर भी काफी गहरा असर पड़ सकता है। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि कंपनी ऑरा आर1 को भारत में पेश करेगी या नहीं करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
GWM to invest 1 Billion dollar in India signed MoU with Maharashtra government. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X