गुजरात में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 10,000 वाहनों को एक दिन में किया गया सीज

देशभर में लॉकडाउन घोषित है जिसके तहत अनावश्यक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि, केंद्र सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद देशभर में लॉकडाउन का उलंघन करने के कई मामले आ रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार गुजरात पुलिस ने शनिवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए 10,000 से अधिक वाहनों को जब्त किया है।

गुजरात में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 10,000 वाहनों को एक दिन में किया गया सीज

गुजरात के डीजीपी शिवानंद झा ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को लॉकडाउन का उल्लंघन के लिए 2,715 एफआईआर दर्ज किया है। क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर 962 एफआईआर दर्ज किए गए हैं जबकि 506 एफआईआर लॉकडाउन संबंधित अन्य उल्लंघन के लिए दर्ज किए गए हैं।

गुजरात में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 10,000 वाहनों को एक दिन में किया गया सीज

मीडिया को दिए बयान में डीजीपी ने बताया कि अब तक 5,390 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ 10,488 वाहनों को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि गुजरात सरकार संवेदनशील इलाकों की कड़ी निगरानी कर रही है।

गुजरात में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 10,000 वाहनों को एक दिन में किया गया सीज

लॉकडाउन के विस्तार के बाद आपातकालीन सेवाओं में लगे वाहनों को छूट दी गई है। इनमे चिकित्सा, पशु चिकित्सा और आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी का रहे वाहनों को अनुमति दी गई है।

गुजरात में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 10,000 वाहनों को एक दिन में किया गया सीज

हालांकि, केंद्र सरकार ने ये भी कहा है कि कोरोना वायरस से अधिक प्रभावित क्षेत्रों में नए नियम लागू नहीं होंगे और जरूरी प्रतिबंधों के साथ लॉकडाउन को जारी रखा जाएगा। वाहनों की आवाजाही पर सरकारी दिशा-निर्देशों के बावजूद, नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों के कई मामलों ने पुलिस प्रशासन को कड़े कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है।

गुजरात में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 10,000 वाहनों को एक दिन में किया गया सीज

तमिलनाडु में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 2.5 लाख वाहनों से 3.13 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। जबकि तेलंगाना में 21 अप्रैल तक 1.20 लाख वाहनों को लॉक डाउन उल्लंघन के लिए जब्त किया गया है।

गुजरात में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 10,000 वाहनों को एक दिन में किया गया सीज

गुजरात में जब्त तक 3,301 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जबकि 151 मरीजों की मौत हो चुकी है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ अहमदाबाद से कोरोना वायरस के 1298 मामले आ चुके हैं जबकि सूरत से 338, वडोदरा से 188, राजकोट से 40 और भावनगर से 32 मामले सामने आए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Gujarat police seize over 10000 vehicles in single day for violating lockdown regulations details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, April 27, 2020, 19:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X