Great Wall Motors India Offers Relief Packages: ग्रेट वॉल मोटर्स ने जरूरतमंदों को बांटी राहत किट

चीन की कार निर्माता कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स (जीडब्ल्यूएम) ने दिल्ली एनसीआर और पुणे में कोरोना वायरस महामारी के दौरान राहत कार्यक्रम की शुरुआत की है। आपको बता दें कि भारत में इन दो इलाकों में कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा है।

Great Wall Motors India Offers Relief Packages: ग्रेट वॉल मोटर ने जरूरतमंदों को बांटी राहत किट

जानकारी के अनुसार ग्रेट वॉल मोटर इन दोनों ही इलाकों में जरूरतमंदो को राहत सामग्री वितरित कर रही है। इसके लिए कंपनी ने केयर इंडिया से साझेदारी की है। कंपनी द्वारा दी जा रही इस राहत किट में राशन जैसे गेंहू, दाल, चावल, चीनी, कुकिंग ऑयल, मसाले आदि चीजें शामिल है।

Great Wall Motors India Offers Relief Packages: ग्रेट वॉल मोटर ने जरूरतमंदों को बांटी राहत किट

खास बात यह है कि ग्रेट वॉल मोटर द्वारा दी जा रही राहत किट में इतना अनाज है कि 5 लोगों का परिवार इसे लगभग एक माह तक चला सकता है। इसके अलावा जीडब्ल्यूएम इंडिया एक बड़ी प्रवासी आबादी तक पहुंचने की योजना बना रही है।

Great Wall Motors India Offers Relief Packages: ग्रेट वॉल मोटर ने जरूरतमंदों को बांटी राहत किट

इसके लिए कंपनी केयर इंडिया के माध्यम से दैनिक मजदूरी करने वाले, सड़क पर रहने वाले और निर्वाह करने वाले श्रमिकों और उनके परिवारों की मदद करेगी। इसके लिए ग्रेट वॉल मोटर ने एक ब्लू प्रिंट भी तैयार किया है और जल्द ही इस पर काम भी शुरू किया जाएगा।

Great Wall Motors India Offers Relief Packages: ग्रेट वॉल मोटर ने जरूरतमंदों को बांटी राहत किट

ग्रेट वॉल मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट जेम्स यांग ने इस बारे में बताते हुए कहा कि "ऐसे कठिन समय पर ग्रेट वॉल मोटर हर संभव तरीके से जरूरतमंदों और निराश्रित लोगों के लिए जिम्मेदार महसूस करती है और उनकी मदद के लिए योजना बना रही है।"

Great Wall Motors India Offers Relief Packages: ग्रेट वॉल मोटर ने जरूरतमंदों को बांटी राहत किट

आगे उन्होंने कहा कि "हमारा उद्देश्य सिर्फ जरूरतमंदों को खाना पहुंचाना ही नहीं है, बल्कि इस राहत किट के माध्यम से उन तक खाने की वो सारी चीजें पहुंचाना है, जिसकी मदद से 5 लोगों का एक परिवार एक माह के लिए अपना जीवन यापन कर सकता है।"

Great Wall Motors India Offers Relief Packages: ग्रेट वॉल मोटर ने जरूरतमंदों को बांटी राहत किट

आपको बता दें कि ग्रेट वॉल मोटर्स साल 2021 में भारतीय बाजार में कदम रखने वाली है। इसके लिए कंपनी ने तालेगांव, महाराष्ट्र स्थिति प्लांट में तैयारियां शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्रेट वॉल मोटर अगले साल अपनी कई कारों के साथ भारतीय बाजार में कदम रखने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Great Wall Motors Offers Relief Packages For Delhi NCR, Pune Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 1, 2020, 16:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X