चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स ने भारत को कहा "नमस्ते", ट्विटर पर जारी किया टीजर वीडियो

चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी शुरुआत करने जा रही है। माना जा रहा है कि कंपनी इस साल दिल्ली ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी चार कारों को प्रदर्शित करेगी।

चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स ने भारत को कहा ‘नमस्ते’, ट्विटर पर जारी किया टीजर वीडियो

भारत में अपनी शुरुआत का खुलासा कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक टीजर वीडियो शेयर करते हुए किया है। कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि "नमस्ते इंडिया! आने वाली अच्छी चीजों के लिए सब तैयार है।"

चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स ने भारत को कहा ‘नमस्ते’, ट्विटर पर जारी किया टीजर वीडियो

माना जा रहा है कि ग्रेट वॉल कंपनी अपनी हावेल सीरीज के चार उत्पादों को पेश कर सकती है। इस टीजर वीडियो के अंत में एक एसयूवी का सेल्हूट दिखाया गया है, जो कि हावेल एच6 का लग रहा है।

चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स ने भारत को कहा ‘नमस्ते’, ट्विटर पर जारी किया टीजर वीडियो

हावेल एच6 को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान भारत की सड़कों पर देखा गया था। जानकारियों की माने तो कंपनी द्वारा भारत में लॉन्च होने वाली चार कारों में हावेल एच2, हावेल एच4, हावेल एच6 और हावेल एच9 हो सकते है।

चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स ने भारत को कहा ‘नमस्ते’, ट्विटर पर जारी किया टीजर वीडियो

अनुमान है कि कंपनी की भारत में पहली कार हावेल एच4 हो सकती है, जो कि टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर से मुकाबला करेगी। इसके अलावा जानकारों की माने तो कंपनी भारत में एक निर्माण यूनिट महाराष्ट्र के तेलगांव में स्थापित करने की योजना बना रही है।

चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स ने भारत को कहा ‘नमस्ते’, ट्विटर पर जारी किया टीजर वीडियो

कंपनी इस यूनिट को इस साल जुलाई से शुरू कर सकती है। ग्रेट वॉल फरवरी में होने वाले दिल्ली ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी इलेक्ट्रिक कार ऑरा आर1 को भी प्रदर्शित कर सकती है।

चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स ने भारत को कहा ‘नमस्ते’, ट्विटर पर जारी किया टीजर वीडियो

आपको बता दें कि ऑरा आर1 को दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होने का खिताब हासिल है। चीन में इस कार की कीमत भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 6 लाख रुपये और 9 लाख रुपये (टैक्स-रजिस्ट्रेशन अतिरिक्त) है।

चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स ने भारत को कहा ‘नमस्ते’, ट्विटर पर जारी किया टीजर वीडियो

यह कार प्रति चार्ज पर बेहतर रेंज भी प्रदान करती है। इस कार में 35 किलो वॉट की मोटर लगी है। यह एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 351 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। वहीं हाल ही में लॉन्च हुई टाटा नेक्सन की रेंज 300 किलोमीटर है।

चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स ने भारत को कहा ‘नमस्ते’, ट्विटर पर जारी किया टीजर वीडियो

अगर कंपनी ऑरा आर1 को भारत में लॉन्च करती है, तो यह कार भारत में लॉन्च हुई अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। भारत में लॉन्च हुई सभी इलेक्ट्रिक कारों का इस कार से कड़ा मुकाबला होगा।

चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स ने भारत को कहा ‘नमस्ते’, ट्विटर पर जारी किया टीजर वीडियो

ड्राइवस्पार्क के विचार

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में ग्रेट वॉल मोटर्स की एंट्री से अन्य कार कंपनियों को कड़ा मुकाबला मिल सकता है। वहीं ग्रेट वॉल की इलेक्ट्रिक कार ऑरा आर1 से यहां की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनियों पर भी काफी गहरा असर पड़ सकता है। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि कंपनी ऑरा आर1 को भारत में पेश करेगी या नहीं करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Great Wall Motors confirms india debut teaser Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 3, 2020, 12:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X