Non-Motorised Transport Options In States: केंद्र सरकार ने दिया सुझाव, यात्रा के लिए अपनाएं साइकिल

यूनियन हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स मिनिस्ट्री ने राज्य सरकारों को सलाह दी है कि राज्य में बिना मोटर के वाहनों से यातायात व्यवस्था को बढ़ावा दिया जाए। मंत्रालय ने बताया है कि महामारी के दौरान लोग अधिकतर प्राइवेट वाहनों से सफर कर रहे हैं। वहीं बसों में सफर करने वालों की संख्या में भारी कमी आई है। ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए लोगों को साइकिल का इस्तेमाल करना चाहिए।

Non-Motorised Transport Options In States: केंद्र सरकार ने दिया सुझाव, यात्रा के लिए अपनाएं साइकिल

मंत्रालय ने कहा कि साइकिल से सफर करते समय भीड़-भाड़ से बचा जा सकता है जिससे संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। इसके अलावा मंत्रालय ने कैशलेस लेनदेन को भी बढ़ावा देने की बात कही है।

Non-Motorised Transport Options In States: केंद्र सरकार ने दिया सुझाव, यात्रा के लिए अपनाएं साइकिल

मंत्रालय ने साइकिलिंग को बढ़ावा देने वाले कुछ देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि न्यू यॉर्क ने साइकिल चलाने वालों को बढ़ावा देने के लिए 50 किलोमीटर की नई सड़क बनाई है वहीं ऑकलैंड 10 प्रतिशत सड़कों को साइकिल चलाने वालों के लिए आरक्षित रखा है।

MOST READ: Mahindra Bolero With Wheels Inspired By G-Wagon: महिंद्रा बोलेरो को मिला मर्सिडीज-बेंज का अवतारMOST READ: Mahindra Bolero With Wheels Inspired By G-Wagon: महिंद्रा बोलेरो को मिला मर्सिडीज-बेंज का अवतार

Non-Motorised Transport Options In States: केंद्र सरकार ने दिया सुझाव, यात्रा के लिए अपनाएं साइकिल

कोलम्बिया के बगोटा शहर में रातों रात 78 किलोमीटर लंबा साइकिलिंग ट्रैक बना दिया गया है। एडवाइजरी में राज्यों और नगर मेट्रो रेल कंपनियों को साइकिल ट्रैक बनाने का निर्देश दिया गया है।

Non-Motorised Transport Options In States: केंद्र सरकार ने दिया सुझाव, यात्रा के लिए अपनाएं साइकिल

अधिकतर शहरों में लोग काम पर जाने के लिए बस या मेट्रो से सफर करते हैं जो शहर के 5-6 किलोमीटर के दायरे में होता है। ऐसे में यदि साइकिल से सफर किया जाए तो पर्यावरण को शुद्ध रखने से साथ-साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से भी बचा जा सकता है।

MOST READ: Fuel Shortage In Pakistan: पाकिस्तान में हो रही पेट्रोल-डीजल की कमी, पंप में लग रहे लंबी लाइनMOST READ: Fuel Shortage In Pakistan: पाकिस्तान में हो रही पेट्रोल-डीजल की कमी, पंप में लग रहे लंबी लाइन

Non-Motorised Transport Options In States: केंद्र सरकार ने दिया सुझाव, यात्रा के लिए अपनाएं साइकिल

शहरों में 5-6 किलोमीटर की यात्रा के लिए साइकिल मोटर वाहनों का बेहतर विकल्प है। मंत्रालय ने संक्रमण को रोकने के लिए डिजिटल पेमेंट गेटवे जैसे पेटीएम, गूगल पे, भीम यूपीआई, फोन पे, आदि का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

Non-Motorised Transport Options In States: केंद्र सरकार ने दिया सुझाव, यात्रा के लिए अपनाएं साइकिल

मंत्रालय ने नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड को भी लागू करने के लिए राज्य सरकारों से आग्रह किया है। कॉमन मोबिलिटी कार्ड की मदद से मेट्रो, बस अथवा लोकल ट्रेनों में एक ही कार्ड से भुगतान किया जा सकता है। लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही कई राज्यों में बस सेवाओं को शुरू कर दिया गया है। फिलहाल, सभी बस संगठनों को क्षमता से 30-40 प्रतिशत यात्रियों को बैठने की सलाह दी गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Government asks states to improve non motorised transport options amidst COVID-19 outbreak. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X