GMC Hummer EV: जीएमसी हमर इलेक्ट्रिक का ऑटो लेन फीचर आया सामने, देखें वीडियो

जीएमसी ने अपनी पॉपुलर एसयूवी हमर के इलेक्ट्रिक वर्जन को पिछले महीने ही लॉन्च किया है। इलेक्ट्रिक हमर में कई आधुनिक उपकरण व फीचर्स दिए गए हैं। अभी हाल ही में कंपनी ने इस एसयूवी का नया ऐड जारी किया है हमर के ऑटो ड्राइव फीचर को दिखाया गया है। ऐड में दिखाया गया है कि ऑटो लेन चेंज फीचर को शुरू करते ही यह कार अपने आप ही सामने की ट्रैफिक को देखते हुए लेन बदलकर ओवरटेक कर आगे निकल जाती है।

GMC Hummer EV: जीएमसी हमर इलेक्ट्रिक का ऑटो लेन फीचर आया सामने, देखें वीडियो

इस फीचर से कंपनी जीएमसी ने साबित किया है कि हमर इलेक्ट्रिक क्रूज कंट्रोल की तकनीक में अन्य इलेक्ट्रिक कारों से एक कदम आगे है। हालांकि, यह लेन चेंज फीचर कुछ सीमित स्पीड पर की काम करता है।

GMC Hummer EV: जीएमसी हमर इलेक्ट्रिक का ऑटो लेन फीचर आया सामने, देखें वीडियो

कार में 13.4 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो इसके क्रूज कंट्रोल फीचर को नियंत्रित करता है। बता दें कि जीएमसी की ऑफरोड पिक-अप ट्रक और एसयूवी दुनियाभर में काफी पॉपुलर हैं। जीएमसी की कारों का सबसे बड़ा बाजार अमेरिका है।

GMC Hummer EV: जीएमसी हमर इलेक्ट्रिक का ऑटो लेन फीचर आया सामने, देखें वीडियो

हमर इलेक्ट्रिक में पेट्रोल मॉडल के मुकाबले कहीं अधिक फीचर्स दिए गए हैं। इसके पॉवरट्रेन की बात करें तो, हमर इलेक्ट्रिक में 200 kWh का अल्टिम बैटरी पैक लगाया गया है जो 560 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।

GMC Hummer EV: जीएमसी हमर इलेक्ट्रिक का ऑटो लेन फीचर आया सामने, देखें वीडियो

यह बैटरी जनरल मोटर्स ने विशेष रूप से हमर के लिए तैयार किया है। यह बैटरी 350 kW की फ़ास्ट चार्जर को भी सपोर्ट करती है। केवल 10 मिनट के चार्ज पर इसकी बैटरी 160 किलोमीटर तक चलने के लिए चार्ज हो सकती है।

GMC Hummer EV: जीएमसी हमर इलेक्ट्रिक का ऑटो लेन फीचर आया सामने, देखें वीडियो

कार में लगाए गए इलेक्ट्रिक मोटर इसे 1000 बीएचपी पॉवर और 16,000 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करते हैं। टॉर्क से पता लगाया जा सकता है कि यह कार कितनी पॉवरफुल है। इतना ही नहीं, यह कार केवल 3 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

GMC Hummer EV: जीएमसी हमर इलेक्ट्रिक का ऑटो लेन फीचर आया सामने, देखें वीडियो

इस कार में सबसे आकर्षक फीचर इसकी केकड़े के जैसे चलने की क्षमता है। यह कार स्लाइड करके चल सकती है। इसके लिए इसके पहिये 10 डिग्री पर घूम कर लॉक हो सकते हैं। यह फीचर ट्रैफिक में ड्राइव करते समय काफी उपयोगी साबित हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
GMC electric Hummer auto lane change feature new video details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, November 27, 2020, 12:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X