GMC Hummer EV Unveiled: जीएमसी की हमर ईवी का हुआ खुलासा, सबसे ताकतवर इलेक्ट्रिक एसयूवी

जनरल मोटर्स ने आज अपनी पहले इलेक्ट्रिक पिकअप जीएमसी हमर ईवी का खुलासा कर दिया है। यह वाहन एक बार चार्ज होने पर करीब 350 मील यानी करीब 560 किमी की रेंज प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार 986 बीएचपी की पॉवर प्रदान करती है।

GMC Hummer EV Unveiled: जीएमसी की हमर ईवी का हुआ खुलासा, सबसे ताकतवर इलेक्ट्रिक एसयूवी

जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस पिकअप को 1,12,595 डॉलर यानी करीब 82.6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया जा सकता है। बता दें कि यह इलेक्ट्रिक पिकअप गैस-संचालित पिकअप की लागत से लगभग दोगुना है।

GMC Hummer EV Unveiled: जीएमसी की हमर ईवी का हुआ खुलासा, सबसे ताकतवर इलेक्ट्रिक एसयूवी

इस पिकअप में 24-मॉड्यूल, डबल-स्टैक्ड अल्टियम बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। आपको बता दें कि यह कार 800 वोल्ट की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। फास्ट चार्जिंग से यह केवल 10 मिनट में 100 मील की रेंज तक चार्ज हो जाती है।

GMC Hummer EV Unveiled: जीएमसी की हमर ईवी का हुआ खुलासा, सबसे ताकतवर इलेक्ट्रिक एसयूवी

इसके साथ ही इसकी परफॉर्मेंस भी काफी बेहतरीन है। कंपनी का दावा है कि यह पिकअप 0-60 मील प्रति घंटे की रफ्तार लगभग 3 सेकंड में हासिल कर लेता है। यह वाहन 35-इंच के टायर के साथ स्टैंडर्ड तौर पर आता है और इसमें 4 व्हील ड्राइव सिस्टम भी स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है।

GMC Hummer EV Unveiled: जीएमसी की हमर ईवी का हुआ खुलासा, सबसे ताकतवर इलेक्ट्रिक एसयूवी

कंपनी ने इस पिकअप में एक अनोखा ड्राइविंग मोड भी दिया है, जिसका नाम 'क्रैब मोड' रखा गया है। जिसमें हमर तिरछे साइडवेज़ ड्राइव करने के लिए चार-पहिया स्टीयरिंग का इस्तेमाल करता है। इसके अलावा इस पिकअप में कंपनी ने बहुत से कम्फर्ट फीचर्स भी पेश किए हैं।

GMC Hummer EV Unveiled: जीएमसी की हमर ईवी का हुआ खुलासा, सबसे ताकतवर इलेक्ट्रिक एसयूवी

हमर ईवी में 12.3 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 13.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट को फिजिकल बटन के साथ दिया गया है। इस कार में अडाप्टिव एयर सस्पेंशन दिया गया है, जिससे इसे 6-इंच का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

GMC Hummer EV Unveiled: जीएमसी की हमर ईवी का हुआ खुलासा, सबसे ताकतवर इलेक्ट्रिक एसयूवी

इसके अलावा कार के चारों ओर करीब 18 कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं, जिससे इसके आस-पास के इलाकों का मुआयना किया जा सकता है। बता दें कि हमर ईवी में रिमूवबल रूफ पैनल दिया गया है, जो कि इसके फ्रंट बूट में फिट हो सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
General Motors Hummer EV SUV Revealed Power Range Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, October 21, 2020, 12:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X