Mizoram Fuel Shortage: मिजोरम में लॉकडाउन की वजह से फ्यूल की हुई कमी, जानें

देश के कई राज्य में कोविड-19 को रोकने के लिए कई हिस्से में लॉकडाउन लगाया गया है, जिस कारण से कई नयी समस्याएं भी उत्पन्न हो रही है। देश के उत्तर पूर्वी राज्यों में से एक मिजोरम में अब फ्यूल की कमी होने लग गयी है, हाल ही में इसकी जानकारी सामने आई है।

Mizoram Fuel Shortage: मिजोरम में लॉकडाउन की वजह से फ्यूल की हुई कमी, सरकार ने किया आर्डर

बीते मंगवार को मिजोरम सरकार ने प्रति वाहन खरीदे जा सकने वाले फ्यूल की मात्रा तय कर दी है क्योकि राज्य में फ्यूल की कमी हो गयी है। राज्य के पेट्रोल पंपों पर स्टॉक धीरे-धीरे खत्म होते जा रहे हैं, इस वजह से सरकार ने यह कदम उठाया है।

Mizoram Fuel Shortage: मिजोरम में लॉकडाउन की वजह से फ्यूल की हुई कमी, सरकार ने किया आर्डर

मिजोरम में फ्यूल के स्टॉक में कमी का सबसे बड़ा कारण कई हिस्सों में कोविड-19 प्रतिबंध है। इस वजह से जो आयल टैंकर फ्यूल लेकर राज्य जा रहे हैं, या तो वह कहीं पर अटके हुए हैं या फिर बहुत ही धीमी गति से सफर कर पा रहे हैं।

Mizoram Fuel Shortage: मिजोरम में लॉकडाउन की वजह से फ्यूल की हुई कमी, सरकार ने किया आर्डर

एक आदेश के अनुसार आयजाल बायपास रोड के दो इलाको को कन्टेंमेंट जोन घोषित किये जाने के बाद से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। इस स्थिति से निपटने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाये जा रहे हैं लेकिन तब तक वाहन को कैटेगरी में बांटकर फ्यूल मात्रा तय क्र दी गयी है।

Mizoram Fuel Shortage: मिजोरम में लॉकडाउन की वजह से फ्यूल की हुई कमी, सरकार ने किया आर्डर

सरकार के आदेश अनुसार स्कूटर के लिए 3 लीटर, अन्य दोपहिया वाहन के लिए 5 लीटर, लाइट मोटर व्हीकल के लिए 10 लीटर, मैक्सीकैब, पिकअप ट्रक, मिनीट्रक, जिप्सी व ट्रक के लिए 20 लीटर तथा सिटी बस व मीडियम ट्रक के लिए 100 लीटर फ्यूल दिए जाने हैं।

Mizoram Fuel Shortage: मिजोरम में लॉकडाउन की वजह से फ्यूल की हुई कमी, सरकार ने किया आर्डर

इसके साथ ही जो वाहन चावाल सहित अन्य खाद्य पदार्थ या जरुरी सामान लेकर चल रहे हैं उन्हें सफर के लिए पर्याप्त फ्यूल दिया जाएगा, उन पर कोई सीमा तय नहीं की गयी है। फ्यूल स्टेशन पर वाहन से ही फ्यूल भरवाया जा सकता है, किसी भी तरह की बैरल या कंटेनर में फ्यूल नहीं दिया जाएगा।

Mizoram Fuel Shortage: मिजोरम में लॉकडाउन की वजह से फ्यूल की हुई कमी, सरकार ने किया आर्डर

इस आदेश के बाद से ही राज्य के पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइन देखी गयी है तथा ढेर सारे लोग फ्यूल भरवाने के लिए आ रहे हैं। कई जगह के पेट्रोल पंपों पर तो फ्यूल खत्म हो गये हैं, लेकिन राजधानी में लगातार वाहनों की लंबी कतार लग रही है।

Mizoram Fuel Shortage: मिजोरम में लॉकडाउन की वजह से फ्यूल की हुई कमी, सरकार ने किया आर्डर

देश भर में पेट्रोल व डीजल की कीमत ने हाहाकार मचा दिया है, देश की राजधानी दिल्ली में तो डीजल की कीमत पहली बार पेट्रोल से आगे निकल गयी है। केंद्र सरकार द्वारा वैट में बढ़ोत्तरी के बाद से फ्यूल की कीमत आसमान छु रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mizoram Orders Fuel Rationing Amid Shortage. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X