Ford To Hike Car Price: फोर्ड की कारें नए साल से होंगी महंगी, लागत में बढ़ोत्तरी है कारण

फोर्ड इंडिया ने एक बयान में कहा है कि कंपनी 1 जनवरी से सभी कारों की कीमत में इजाफा करने जा रही है। कंपनी ने बताया है कि बढ़ती लागत के अनुसार कीमत में वृद्धि का फैसला लिया गया है। इस फैसले के बाद नए साल से फोर्ड की कारों की कीमत में 5-35 हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी। कंपनी ने बताया है कि 2020 में बुक की गई कारों की कीमत में इजाफा नहीं किया जाएगा।

Ford To Hike Car Price: फोर्ड की कारें नए साल से होंगी महंगी, लागत में बढ़ोत्तरी है कारण

कंपनी ने कहा कि पिछले एक साल में, विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण उसके वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इसलिए, जनवरी 2021 से कंपनी लगात के अनुसार मूल्य वृद्धि करने जा रही है। बता दें कि हाल ही में मारुति सुजुकी ने भी लागत का हवाला देते हुए नए साल से पैसेंजर वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की है।

Ford To Hike Car Price: फोर्ड की कारें नए साल से होंगी महंगी, लागत में बढ़ोत्तरी है कारण

फोर्ड ने नवंबर महीने में 3,991 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 26 प्रतिशत कम है। वहीं, अक्टूबर में 7,084 यूनिट के मुकाबले कंपनी की बिक्री में 44 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। कंपनी ने पिछले महीने ईकोस्पोर्ट की कीमत में बढ़ोतरी की थी जिसका असर बिक्री में देखनें को मिला।

Ford To Hike Car Price: फोर्ड की कारें नए साल से होंगी महंगी, लागत में बढ़ोत्तरी है कारण

भारत में फोर्ड की बिक्री संतोषजनक नहीं रही है। इसको सुधारने के लिए कंपनी अपनी कारों पर 6 साल या 1.5 लाख किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी दे रही है। स्टैंडर्ड तौर पर सभी फोर्ड कारों पर 2 साल/1 लाख किमी की वारंटी दी जाती है।

Ford To Hike Car Price: फोर्ड की कारें नए साल से होंगी महंगी, लागत में बढ़ोत्तरी है कारण

बता दें कि फोर्ड की एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम के तहत 'फोर्ड रोज साइड असिस्टेंस' सर्विस भी स्टैंडर्ड रूप से दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर ग्राहक अपनी कार को बेचते हैं, तो इसकी वारंटी को ट्रांसफर भी किया जा सकता है।

Ford To Hike Car Price: फोर्ड की कारें नए साल से होंगी महंगी, लागत में बढ़ोत्तरी है कारण

भारत में महिंद्रा और फोर्ड ने संगठित रूप से कार विकसित करने के लिए साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां तकनीक, मार्केटिंग अथवा सेल्स में एक दूसरे की हिस्सेदार बनेंगी। साझेदारी के तहत दोनों छह नए मॉडलों को लॉन्च करेंगी जिसमे महिंद्रा की तीन और फोर्ड की तीन मॉडल शामिल होंगी।

Ford To Hike Car Price: फोर्ड की कारें नए साल से होंगी महंगी, लागत में बढ़ोत्तरी है कारण

हाल हमें फोर्ड ने महिंद्रा एक्सयूवी500 पर आधारित एसयूवी को लाने का भी खुलासा किया है। महिंद्रा भी अगले साल एक्सयूवी500 के नए मॉडल को लॉन्च करने वाली है। हालांकि, दोनों मॉडलों को एक ही प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा लेकिन इनका डिजाइन अलग होने वाला है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #फोर्ड #ford
English summary
Ford to increase car price from next year. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 10, 2020, 20:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X