Ford Ranger Raptor Import: फोर्ड भारत में लाएगी रेंजर रैप्टर पिकअप, जानें

फोर्ड भारत में रेंजर रैप्टर पिकअप को आयात करने की तैयारी में हैं, इस पिकअप ट्रक को सिर्फ लिमिटेड यूनिट में भारत में लाया जाना है। देश में ऑफ रोड वाहनों के बढ़ते चलन को देखतें हुए यह कदम उठाया जा रहा है, हालांकि यह सामान्य पिकअप मॉडल से बिलकुल अलग है, इसे खराब इलाकों में तेजी से चलने के लिए बनाया गया है।

Ford Ranger Raptor Import: फोर्ड भारत में लाएगी रेंजर रैप्टर पिकअप, जानें

फोर्ड की यह पिकअप ट्रक उसकी पहचान कही जा सकती है, जो कि दमदार परफोर्मेंस, खराब इलाकों, बेकार सड़कों पर भी आसानी से सफर करने के लिए जानी जाती है। वैसे तो भारत में इस तरह की वाहनों की मांग न के बराबर हैं लेकिन पिछले कुछ समय से लाइफस्टाइल, ऑफरोड वाहनों की तरफ ग्राहकों का रुझान बढ़ा है।

Ford Ranger Raptor Import: फोर्ड भारत में लाएगी रेंजर रैप्टर पिकअप, जानें

इस रेंजर रैप्टर पिकअप की अपनी अलग ही पहचान है, वैसे भी भारत में इसे सिर्फ लिमिटेड संख्या में लाया जाना है। महिंद्रा की फोर्ड के साथ साझेदारी भी सही चल रही है, इसे में बड़े व ऑफरोड एसयूवी बेचनें के महिंद्रा के अनुभव का लाभ फोर्ड ले सकती है और इसे उतार सकती है।

Ford Ranger Raptor Import: फोर्ड भारत में लाएगी रेंजर रैप्टर पिकअप, जानें

यह बात और भी पुख्ता हो जाती है क्योकि हाल ही में इस पिकअप को भारत में टेस्ट करते देखा गया है, इस दौरान इसे किसी भी तरह से ढका नहीं गया था। फोर्ड रेंजर पिकअप की बात करें तो इसे फोर्ड एवरेस्ट एसयूवी के चेसिस पर बनाया जा रहा है जिसे भारत में फोर्ड एंडेवर के नाम से बेचा जाता है।

Ford Ranger Raptor Import: फोर्ड भारत में लाएगी रेंजर रैप्टर पिकअप, जानें

फोर्ड रेंजर का फ्रंट डिजाइन और इंटीरियर काफी हद तक फोर्ड एंडेवर एसयूवी से लिया गया है। फोर्ड रेंजर में एंडेवर का हेडलाइट, टेललाइट, फ्रंट ग्रिल, बंपर और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। यह कहा जा सकता है कि यह पिकअप ट्रक फोर्ड एंडेवर का ही पिकअप मॉडल है।

Ford Ranger Raptor Import: फोर्ड भारत में लाएगी रेंजर रैप्टर पिकअप, जानें

फोर्ड रेंजर में एंडेवर का ही इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है, यह एक ट्विन टर्बो इंजन है जो 213 बीएचपी का पॉवर व 500 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करने वाली है, इसमें फोर्ड का 10 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया जाएगा। इसके फोर व्हील ड्राइव सिस्टम में 6 मोड दिए जायेंगे।

Ford Ranger Raptor Import: फोर्ड भारत में लाएगी रेंजर रैप्टर पिकअप, जानें

फोर्ड रेंजर में 283 मिमी का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है, जिससे भारत की सड़कों के स्पीड ब्रेकर को भी आसानी से पार किया जा सकता है। इसकी वाटर वेडिंग क्षमता 800 मिमी होगी तथा 285 मिमी के चौड़े टायर लगाये जाने है। इसमें बाजा मोड दिया जाना है जो खराब इलाकों में चेसिस इंटरवेंशन को रोकने का काम करेगा।

Ford Ranger Raptor Import: फोर्ड भारत में लाएगी रेंजर रैप्टर पिकअप, जानें

फोर्ड रेंजर रैप्टर की कंपनी की 2500 होमोलोगेशन फ्री रूट के तहत लाया जाएगा, इसे 2021 के मध्य तक भारत में उतारा जा सकता है। माना जा रहा है कि इस ऑफ रोड वाहन की कीमत 70 लाख रुपये हो सकती है, ऐसे में अगर आप खरीदना चाहते हैं तो पहले से ही संपर्क करना सही होगा क्योकि कंपनी इसे लिमिटेड नंबर में लाने वाली है।

Source: Autocar India

Most Read Articles

Hindi
Read more on #फोर्ड #ford
English summary
Ford to import Raptor Ranger pickup to India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X