Ford F-150 Electric Pickup Truck: फोर्ड एफ-150 इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक का टीजर जारी, देखें वीडियो

फोर्ड ने अपने पॉपुलर पिक-अप ट्रक एफ-150 के इलेक्ट्रिक वर्जन का टीज़र जारी किया है। कंपनी ने बताया है कि इस इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रक को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। फोर्ड एफ-150 पिकअप ट्रक का निर्माण अमेरिका के डेट्रॉइट के रोग इलेक्ट्रिक व्हीकल सेंटर में किया जाएगा। फोर्ड ने इस ट्रक के निर्माण के लिए प्लांट में 700 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है।

Ford F-150 Electric Pickup Truck: फोर्ड एफ-150 इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक का टीजर जारी, 2022 में होगी लाॅन्च

इस प्लांट में पिकअप ट्रक के निर्माण के लिए 300 कर्मचारियों को रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस ट्रक को 2022 में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, कंपनी ने इस ट्रक के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की है। कंपनी ट्रक के निर्माण के साथ लैब टेस्टिंग भी कर रही है।

Ford F-150 Electric Pickup Truck: फोर्ड एफ-150 इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक का टीजर जारी, 2022 में होगी लाॅन्च

जानकारी के अनुसार फोर्ड एफ-150 इलेक्ट्रिक ट्रक में दो इलेक्ट्रिक मोटरों का इस्तेमाल किया जाएगा। ट्रक का इलेक्ट्रिक मॉडल मौजूदा मॉडल से अधिक पॉवर और टॉर्क प्रदान करेगा। फोर्ड एफ-150 के मुजूदा मॉडल में 3.5-लीटर का वी6 ईकोबूस्ट इंजन दिया गया है जो 450 Bhp पॉवर और 691 Nm टॉर्क प्रदान करता है।

बता दें की भारत में फोर्ड ने मंगलवार को एंडेवर स्पोर्ट वैरिएंट को लॉन्च किया है। इसे 35.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। फोर्ड एंडेवर स्पोर्ट एक खास एडिशन है जिसे ब्लैक अवतार में लाया जा रहा है, इसके लुक में समान्य मॉडल के मुकाबले कई बदलाव किये गए हैं।

Ford F-150 Electric Pickup Truck: फोर्ड एफ-150 इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक का टीजर जारी, 2022 में होगी लाॅन्च

फोर्ड एंडेवर स्पोर्ट टॉप स्पेक टाईटेनियम+ ट्रिम पर आधारित रहने वाली है जिस वजह से इसमें ढेर सारे फीचर्स जैसे 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फोर्डपास सुट के साथ, एम्बिएंट लाइटिंग, हैंड्सफ्री टेलगेट ओपनिंग सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम दिया गया है।

Ford F-150 Electric Pickup Truck: फोर्ड एफ-150 इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक का टीजर जारी, 2022 में होगी लाॅन्च

इसके साथ ही 8 तरीके से एडजस्ट की जा सकने वाली पॉवर सीट, डुअल जोन एयर कंडीशनर, पैनारोमिक सनरूफ, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल तथा टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से एयरबैग, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम आदि दिया गया है।

Ford F-150 Electric Pickup Truck: फोर्ड एफ-150 इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक का टीजर जारी, 2022 में होगी लाॅन्च

फोर्ड एंडेवर स्पोर्ट में बीएस6 मानक आधारित 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 167 बीएचपी की पॉवर और 420 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 10-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #फोर्ड #ford
English summary
Ford teases F-150 electric pickup truck set to launch in 2022 details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, September 23, 2020, 12:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X