Ford Raptor Thunder Special Edition Revealed: फोर्ड रेप्टर थंडर स्पेशल एडिशन का खुलासा

कार निर्माता कंपनी फोर्ड संयुक्त राज्य अमेरिका में अपने पिकअप ट्रक की भी बिक्री करता है। अमेरिका में फोर्ड के पिकअप ट्रक को काफी पसंद किया जाता है। इसके साथ ही पिछले कुछ समय में कंपनी की क्रॉसओवर और एसयूवी कारों की बिक्री भी काफी प्रभावशाली रही है।

Ford Raptor Thunder Special Edition Revealed: फोर्ड रेप्टर थंडर स्पेशल एडिशन का खुलासा

आपको बता दें कि कंपनी की सबसे लोकप्रिय पिकअप ट्रक रेंज के रेंजर का एक स्पेशल एडिशन रेप्टर थंडर पेश किया जा रहा है। यह स्पेशल एडिशन पिकअप ट्रक सिर्फ यूरोपियन मार्केट में पेश किया जाएगा और खास बात यह है कि इस ट्रक के केवल 4,500 यूनिट ही बेचे जाएंगे।

Ford Raptor Thunder Special Edition Revealed: फोर्ड रेप्टर थंडर स्पेशल एडिशन का खुलासा

आपको बता दें कि कंपनी ने इस पिकअप ट्रक की कीमत 32,965 पाउंड यानी करीब 30.43 लाख रुपये रखी है और कंपनी ने इस ट्रक की बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी ने स्पेशल एडिशन के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई बदलाव किए हैं।

MOST READ: मानसून में अपने वाहन का इस तरह से रखे ख्याल

Ford Raptor Thunder Special Edition Revealed: फोर्ड रेप्टर थंडर स्पेशल एडिशन का खुलासा

इसके बाहरी हिस्से की बात करें तो इस ट्रक पर स्पोर्टी तरह से थंडर बैजिंग दी गई है। इसके अलावा मैट ग्रे कलर में पिछले हिस्से में रेंजर की बैंजिग दी गई है। इस ट्रक में वैकल्पिक तौर पर बेडलाइनर डिवाइडर के साथ माउंटेन टॉप पाउडर-कोटेड रोलर शटर लगाया जा सकता है।

Ford Raptor Thunder Special Edition Revealed: फोर्ड रेप्टर थंडर स्पेशल एडिशन का खुलासा

इस ट्रक में बाहरी हिस्से में तो कई बदलाव किये गए हैं, इसके साथ ही इसके इंटीरियर में भी सामान्य मॉडल के मुकाबले कई बदलाव किए गए हैं। इसके केबिन की बात करें तो इसमें एबोनी लेदर सीट्स, कॉन्ट्रास्ट थंडर स्टिचिंग, स्टीयरिंग व्हील, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सीटों पर पर रेड स्टिचिंग दी गई है।

Ford Raptor Thunder Special Edition Revealed: फोर्ड रेप्टर थंडर स्पेशल एडिशन का खुलासा

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस पिकअप ट्रक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेप्टर थंडर में 2.0-लीटर ईकोब्लू बाई-टर्बो 4-सिलेंडर डीजल इंजन लगाया गया है, जो कि 210 बीएचपी की पॉवर और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Ford Raptor Thunder Special Edition Revealed: फोर्ड रेप्टर थंडर स्पेशल एडिशन का खुलासा

इस इंजन के साथ कंपनी ने 10-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स इस्तेमाल किया है, जो इसके दोनों एक्सेल को पॉवर देता है। आपको बता दें कि पुराने कॉन्टिनेंट के पार फोर्ड ने पिछले साल रेप्टर के 52,000 से ज्यादा यूनिट की बिक्री की थी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #फोर्ड #ford
English summary
Ford Raptor Thunder Special Edition Revealed To Only 4500 Units To Be Sold Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 21, 2020, 17:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X