Ford Plans To Make Own Batteries: फोर्ड अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खुद बनाएगी बैटरी, जानें

दुनिया की कई अंतरराष्ट्रीय कार निर्माता कंपनियां इन दिनों इलेक्ट्रिक कारों पर काम कर रही हैं। इस लिस्ट में अब अमेरिकन कार निर्माता कंपनी फोर्ड का भी नाम शामिल होने वाला है। ताजा जानकारी के अनुसार फोर्ड अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए अपनी बैटरी बनाने की योजना बना रही है।

Ford Plans To Make Own Batteries: फोर्ड अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खुद बनाएगी बैटरी, जानें

इस योजना के बारे में फोर्ड मोटर के सीईओ, जिम फार्ले ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि "फोर्ड मोटर कंपनी के अधिकारी कॉम्प्लेक्स सेल के साथ-साथ सेल निर्माण पर चर्चा कर रहे हैं। कंपनी की योजना टेस्ला और जनरल मोटर्स के नक्शेकदम पर चलने की है।"

Ford Plans To Make Own Batteries: फोर्ड अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खुद बनाएगी बैटरी, जानें

बता दें कि टेस्ला और जनरल मोटर्स इलेक्ट्रिक उत्पाद लाइन-अप के लिए अपनी ही बैटरी का उत्पादन कर रही हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि जुलाई में कंपनी के पूर्व सीईओ के जिम हैकेट ने इस मामले में बिल्कुल उल्टा ही बयान दिया था।

Ford Plans To Make Own Batteries: फोर्ड अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खुद बनाएगी बैटरी, जानें

उन्होंने कहा था कि कंपनी को थर्ड-पार्टी से बैटरी खरीदने के बजाय इसका उत्पादन करने में कोई फायदा नहीं दिख रहा है। फोर्ड का मानना है कि थर्ड-पार्टी के माध्यम से बैटरी आपूर्ति के लिए क्षमता बढ़ाने का बहुत अधिक लचीलापन नहीं है।

Ford Plans To Make Own Batteries: फोर्ड अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खुद बनाएगी बैटरी, जानें

कंपनी का कहना है कि अब बैटरी उत्पादन पर चर्चा करने का सही समय होगा क्योंकि कंपनी नेक्स्ट-जनरेशन के ईवी पोर्टफोलियो को साल 2025 तक पेश करने की भी योजना बना रही है। बता दें कि हाल ही में फोर्ड ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट के नए वैरिएंट एक्टिव को यूके में पेश किया है।

Ford Plans To Make Own Batteries: फोर्ड अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खुद बनाएगी बैटरी, जानें

फोर्ड इकोस्पोर्ट एक्टिव के नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह रेगुलर वैरिएंट से अलग है और यह एक ऑफ-रोड एसयूवी होने वाली है। ऑफ-रोडिंग को ध्यान में रखते हुए इस कार में प्लास्टिक क्लैडिंग को व्हील आर्चेस और साइड स्कर्ट के तौर पर दिया गया है।

Ford Plans To Make Own Batteries: फोर्ड अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खुद बनाएगी बैटरी, जानें

यूके स्पेक फोर्ड ईकोस्पोर्ट एक्टिव में 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर ईकोबूस्ट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 125 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। इसके साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है जो 100 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड तौर पर दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #फोर्ड #ford
English summary
Ford Plans To Manufacture Batteries For Its Electric Vehicles Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 21, 2020, 14:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X