Ford Working On Long Lasting Paint Job: फोर्ड बना रही है लंबी चलने वाली पेंट, नहीं होगा किसी का असर

अमेरिकी कार निर्माता फोर्ड एक ऐसा कार पेंट बना रही है जो सभी तरह के वातावरण को झेल सकती है। इसके लिए कंपनी पेंट को लेकर प्रयोगशाला में कई टेस्ट कर रही है। पेंट की कोटिंग की क्षमता को परखने के लिए इसे अल्ट्रावायलेट किरणों, एसिड, डिटर्जेंट, सिंथेटिक पॉलेन जैसी कई चीजों का प्रायोग किया जा रहा है। दरअसल, धुप, पानी और अन्य प्राकृतिक चीजों के प्रभावमें लंबे समय से रहने पर कार की पेंट खराब हो जाती है, जिससे उसका लुक बिगड़ जाता है।

Ford Working On Long Lasting Paint Job: फोर्ड बना रही है ऐसा पेंट जिसपर नहीं होगा पक्षियों के बीट का असर

इस समस्या का समाधान निकलने के लिए कंपनी एक ऐसा पेंट बनाने पर काम कर रही है जिसपर पर्यावरण का कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा पेंट की कोटिंग को वास्तविक वातावरण में परखने के लिए इसपर पंछी के बीट से भी परिक्षण किया गया है।

Ford Working On Long Lasting Paint Job: फोर्ड बना रही है ऐसा पेंट जिसपर नहीं होगा पक्षियों के बीट का असर

कंपनी ने विभिन्न प्रजातियों के पंछियों की बीट से परिक्षण के लिए बीट में रासायनिक बदलाव भी किया जिससे उसमे अम्लता और चिपचिपा पन में भी बदलाव आया है।

Ford Working On Long Lasting Paint Job: फोर्ड बना रही है ऐसा पेंट जिसपर नहीं होगा पक्षियों के बीट का असर

कंपनी को उम्मीद है कि एक दिन वह ऐसी कोटिंग बनाने में सफल हो जाएंगे जिसपर वातावरण का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बता दें, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए फोर्ड ने सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा देने और संक्रमण से बचाव के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया है।

Ford Working On Long Lasting Paint Job: फोर्ड बना रही है ऐसा पेंट जिसपर नहीं होगा पक्षियों के बीट का असर

इस प्लेटफॉर्म के तहत फोर्ड की कारों को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है जिसके बाद कंपनी कार की डोर-स्टेप-डिलीवरी करेगी। कारों की कॉन्टैक्ट लेस डिलीवरी की जाएगी, जिसमे कार को डिलीवर करते समय कम से कम संपर्क होगा।

Ford Working On Long Lasting Paint Job: फोर्ड बना रही है ऐसा पेंट जिसपर नहीं होगा पक्षियों के बीट का असर

कंपनी ने अपने सभी डीलरशिप पर कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किया है, साथ ही लॉकडाउन खत्म होने के बाद डीलरशिप को तीन बार नियमित रूप से सैनिटाइजेशन करने और कार की डिलीवरी करते समय डिसइंफेक्ट करने का प्रारूप तैयार किया है।

Ford Working On Long Lasting Paint Job: फोर्ड बना रही है ऐसा पेंट जिसपर नहीं होगा पक्षियों के बीट का असर

लॉकडाउन के चलते फोर्ड ने 22 मार्च से 17 मई के बीच समाप्त होने वाली फ्री सर्विस और वारंटी को 30 जून तक बढ़ा दिया है। कंपनी ने सभी कर्मचारियों को फेस मास्क और हैंड ग्लव्स पहनने का भी निर्देश दिया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #फोर्ड #ford
English summary
Ford is working on a long lasting paint job. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X