Ford GPW 1946 Restored: 1946 की फोर्ड जीपीडब्ल्यू जीप को किया रिस्टोर, देखें वीडियो

किसी भी वाहन को रिस्टोर करना इन दिनों भारत में काफी आम हो गया है। इससे पहले हम आपको कई ऐसी पुरानी कारों के रिस्टोरेशन के बारे में बता चुके हैं और दिखा चुके हैं, जिन्हें देखकर हर किसी को अचम्भा होता है और वो इनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाते हैं।

Ford GPW 1946 Restored: 1946 की फोर्ड जीपीडब्ल्यू जीप को किया रिस्टोर, देखें वीडियो

इसी तरह से पुराने जमाने की जीप को आज भी लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और आज हम आपको एक ऐसी ही फोर्ड की जीप के रिस्टोरेशन के बारे में बताने जा रह हैं। यहां हम आपको साल 1946 की फोर्ड जीपीडब्ल्यू का रिस्टोर्ड वर्जन दिखाने जा रहे हैं।

Ford GPW 1946 Restored: 1946 की फोर्ड जीपीडब्ल्यू जीप को किया रिस्टोर, देखें वीडियो

इस जीप का वीडियो यूव्लॉग नाम के एक यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। इस वीडियो की शुरुआत में ही फोर्ड की जीपीडब्ल्यू विन्टेज जीप को रिस्टोर करके दिखाया गया है। हांलाकि इस वीडियों में जीप को रिस्टोर करते हुए नहीं दिखाया है।

Ford GPW 1946 Restored: 1946 की फोर्ड जीपीडब्ल्यू जीप को किया रिस्टोर, देखें वीडियो

जीप के कई हिस्सों को ऑरिजनल फोर्ड का ही रखा गया है और इसे 1946 जैसा ही लुक दिया गया है। खास बात यह है कि फीर्ड की जीपीडब्ल्यू एक लेफ्ट हैंड ड्राइव जीप है, जिसे रिस्टोरेशन के दौरान बरकरार रखा गया है और इसमें स्टीयरिंग व्हील भी पुरानी जीप जैसा ही रखा गया है।

Ford GPW 1946 Restored: 1946 की फोर्ड जीपीडब्ल्यू जीप को किया रिस्टोर, देखें वीडियो

इसके अगले हिस्से में इकॉनिक वर्टिकल स्लेट ग्रिल लगाई गई है और इसके दोनों तरफ राउड हेडलैंप को जगह दी गई है। इसके साथ ही रैडिएटर फ्ल्यूइड को ग्रिल पर ही लगाया गया है, जिससे इसे आसानी से भरा जा सके। इस रीस्टोरेशन के दौरान जीप के ज्यादा से ज्यादा हिस्सों को इस्तेमाल करने की कोशिश की गई है।

इसके इंजन की बात करें तो रिस्टोरेशन करने वालों ने इसमें महिंद्रा बोलेरो का इंजन इस्तेमाल किया है। आपको बता दें कि असल में फोर्ड जीपीडब्ल्यू एक 4X4 ड्राइव सिस्टम वाली कार है, लेकिन रिस्टोरेशन के बाद यह कार 4-व्हील ड्राइव नहीं रही है।

Ford GPW 1946 Restored: 1946 की फोर्ड जीपीडब्ल्यू जीप को किया रिस्टोर, देखें वीडियो

इस जीप के पिछले हिस्से में जेरी कैन, रेगुलर टेल लाइट और रियर डोर माउंटेड स्पेयर व्हील देखने को मिलता है। इस कार में ब्लैक कलर की अपहोस्ट्री का इस्तेमाल किया गया है। वीडियो में बताया गया है कि इस जीप को रिस्टोर करने में करीब 8 माह और 3 से 3.5 लाख रुपये की लागत लगी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ford GPW 1946 Jeep Restored Used Mahindra Bolero Engine Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 20, 2020, 11:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X