Ford Endeavour Feature Revised: फोर्ड एंडेवर के फीचर्स में आई कमी, कंपनी ने किये बदलाव

फोर्ड एंडेवर कंपनी की लोकप्रिय प्रीमियम एसयूवी है, कंपनी ने इसके सभी वैरिएंट से एक्टिव नॉईस कैंसलेशन फीचर को हटा दिया है, 10 स्पीकर साउंड सिस्टम की जगह आठ कर दिया गया है, फ्रंट डोर क्रोम स्क्फ प्लेट को हटा दिया गया है, टाईटेनियम+ व स्पोर्ट में औक्स हीटर फंक्शन नहीं दिया गया है।

Ford Endeavour Feature Revised: फोर्ड एंडेवर के फीचर्स में आई कमी, कंपनी ने किये बदलाव

फोर्ड एंडेवर को चार वैरिएंट में टाईटेनियम एटी, टाईटेनियम+ 4x2 एटी, टाईटेनियम+ 4x4 एटी व स्पोर्ट एटी में उपलब्ध कराया गया है। एक्टिव नॉईस कैंसलेशन व स्पीकर कम करने से या प्रतिस्पर्धियों से पीछे हो गयी है, जहां नॉईस कैंसलेशन इंजन के आवाज को केबिन में घुसने नहीं देती थी।

Ford Endeavour Feature Revised: फोर्ड एंडेवर के फीचर्स में आई कमी, कंपनी ने किये बदलाव

वहीं औक्स हीटर फंक्शन पीछे यात्री के लिए एक आसान हीटर का काम करती है। इसके बावजूद फोर्ड एंडेवर ढेर सारे फीचर्स के साथ आती है। इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो की कनेक्टिविटी के साथ मिलता है।

Ford Endeavour Feature Revised: फोर्ड एंडेवर के फीचर्स में आई कमी, कंपनी ने किये बदलाव

इसमें पैनारोमिक सनरूफ, मोबाइल कनेक्टिविटी, पैरेलल पार्क असिस्ट, पुश स्टार्ट बटन, रियर पॉवर गेट, एडजस्ट होने वाले ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट, हिल असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इन सब की वजह से यह अभी भी प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर देती है।

Ford Endeavour Feature Revised: फोर्ड एंडेवर के फीचर्स में आई कमी, कंपनी ने किये बदलाव

फोर्ड एंडेवर में 2.0-लीटर ईको ब्लू डीजल इंजन लगाया गया है। यह इंजन 168 बीएएसपी पॉवर और 420 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। बीएस6 इंजन पुराने मॉडल के मुकाबले 20 प्रतिशत कम पॉवर उत्पन्न करता है। इसके साथ ही कार में 10-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

Ford Endeavour Feature Revised: फोर्ड एंडेवर के फीचर्स में आई कमी, कंपनी ने किये बदलाव

माइलेज की बात की जाए तो एंडेवर बीएस6 13.90 किलोमीटर/लीटर की माइलेज देता है जबकि बीएस4 वैरिएंट 12.4 किलोमीटर/लीटर की माइलेज प्रदान करता है। इस एसयूवी को 2 व्हील ड्राइव व 4 व्हील ड्राइव विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।

Ford Endeavour Feature Revised: फोर्ड एंडेवर के फीचर्स में आई कमी, कंपनी ने किये बदलाव

फोर्ड एंडेवर बीएस6 को 29.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। वैरिएंट के अनुसार देखें तो एंडेवर टाइटेनियम 2.0 4x2 एटी की कीमत 29.99 लाख रुपये, टाइटेनियम प्लस 2.0 4x2 की कीमत 32.75 लाख रुपये और टाइटेनियम प्लस 2.0 4x4 एटी की कीमत 34.45 लाख रुपये रखी गई है।

Ford Endeavour Feature Revised: फोर्ड एंडेवर के फीचर्स में आई कमी, कंपनी ने किये बदलाव

अब देखना होगा कि फोर्ड एंडेवर के फीचर्स कम होने पर इसकी बिक्री पर कितना प्रभाव पड़ता है, यह एसयूवी भारतीय बाजार में एमजी ग्लोस्टर, टोयोटा फोर्च्यूनर, महिंद्रा अल्टुरास जी4 को टक्कर देती है।

Source: Team BHP

Most Read Articles

Hindi
Read more on #फोर्ड #ford
English summary
Ford Endeavour Feature Revised, Many Features Removed. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 24, 2020, 19:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X