Ford EcoSport Modification: फोर्ड इकोस्पोर्ट को किया मॉडिफाई, देखकर हो जाएगी नीयत खराब

अमेरिकन कार निर्माता कंपनी फोर्ड की कम्पैक्ट एसयूवी फोर्ड इकोस्पोर्ट भारत की एक जानी-मानी कॉम्पैक्ट एसयूवी है। यह एसयूवी भारतीय बाजार में मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 से मुकाबला करती है।

Ford EcoSport Modification: फोर्ड इकोस्पोर्ट को किया मॉडिफाई, देखकर हो जाएगी नीयत खराब

हालांकि यह कार काफी बेहतर है, लेकिन मौजूदा समय की अन्य कारों के मुकाबले यह कार आउटडेटेड लगती है। इसी के चलते कई फोर्ड इकोस्पोर्ट के मालिकों ने इस कार को मॉडिफाई कराया है। आज हम आपको यहां पर एक ऐसी ही मॉडिफाइड फोर्ड इकोस्पोर्ट को दिखाने जा रहे हैं।

Ford EcoSport Modification: फोर्ड इकोस्पोर्ट को किया मॉडिफाई, देखकर हो जाएगी नीयत खराब

इस मॉडिफाइड फोर्ड इकोस्पोर्ट का वीडियो ऑटोमोबाइल इंफॉर्मेंट व्लॉग नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो में कार में किए गए सभी मॉडिफिकेशन को दिखाया गया है। इस वीडियो में दिखाई गई फोर्ड इकोस्पोर्ट साल 2018 का फेसलिफ्ट मॉडल है।

Ford EcoSport Modification: फोर्ड इकोस्पोर्ट को किया मॉडिफाई, देखकर हो जाएगी नीयत खराब

इस कार के अगले हिस्से की बात करें तो इसके हूड पर ब्लैक ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है और साथ हेडलाइट पर भी ब्लैकि ग्राफिक्स इस्तेमाल हुए हैं। इसमें हैलोजन हेडलाइट की जगह पर एलईडी हेडलाइट का इस्तेमाल किया गया है।

Ford EcoSport Modification: फोर्ड इकोस्पोर्ट को किया मॉडिफाई, देखकर हो जाएगी नीयत खराब

इसके फ्रंट ग्रिल को भी हटाकर इलुमिनेटेड फ्रंट ग्रिल इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसका लुक और भी बेहतर हो गया है। इसके फॉगलैंप में एलईडी स्ट्रिप और मैट्रिक्स स्टाइल टर्न इंडीकेटर भी लगाए गए हैं। इसके अलावा निचले हिस्से आफ्टर मार्केट किट को इंस्टॉल किया गया है, जिससे इसे बेहतर एसयूवी लुक मिलता है।

साइड प्रोफाइल में इस कार में 16-इंच के स्टार स्पोक एलॉय व्हील लगाए गए हैं। इसके साइड ग्लास, ओआरवीएम और रूफ रेल के साथ रूफ को भी ब्लैक आउट किया गया है। इसके साइड पर रैप्टर का एक स्टीकर भी लगाया गया है।

Ford EcoSport Modification: फोर्ड इकोस्पोर्ट को किया मॉडिफाई, देखकर हो जाएगी नीयत खराब

पिछले हिस्से में एलईडी पिलर लाइट, एग्जॉस्ट टिप और साथ ही स्पेयर व्हील पर शोवेल को माउंट किया गया है। इसके इंटीरियर में आफ्टर मार्केट टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डैशबोर्ड पर एम्बिएंट लाइटिंग स्ट्रिप और एक बेहतरीन साउंड सिस्टम लगाया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ford EcoSport Modified Using After Market Accessories Looks Stunning Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, August 25, 2020, 14:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X