Ford Ecosport Update: फोर्ड इकोस्पोर्ट को मिला नया एंड्राइड इंफोटेनमेंट सिस्टम, जानें फीचर्स

भारत में फोर्ड इकोस्पोर्ट ने 4-मीटर एसयूवी का कांसेप्ट लाया था। फोर्ड ने 2013 में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी फोर्ड इकोस्पोर्ट को 2013 में लॉन्च किया था, जिसके बाद से इस एसयूवी में कई बार डिजाइन और फीचर अपडेट किया गए हैं। अब कंपनी इकोस्पोर्ट के और फीचर को अपडेट कर रही है। फोर्ड इकोस्पोर्ट के इंफोटेनमेंट सिस्टम में मिलने वाले विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को एंड्राइड से बदला जा रहा है।

Ford Ecosport Update: फोर्ड इकोस्पोर्ट को मिला नया एंड्राइड इंफोटेनमेंट सिस्टम, जानें क्या हैं फीचर्स

अब फोर्ड इकोस्पोर्ट की नई यूनिट में एंड्राइड 4.2.2 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा रहा है। विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का अलग प्लेटफॉर्म होने के कारण इसे एंड्राइड में अपडेट करने की कोई सम्भावना नहीं थी। इसलिए कंपनी ने ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने के लिए इसे एंड्राइड से बदल दिया है। नया एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पहले से अधिक स्मूथ और रेस्पॉन्सिव है। टीम बीएचपी ने इसकी तस्वीरें जारी की हैं।

Ford Ecosport Update: फोर्ड इकोस्पोर्ट को मिला नया एंड्राइड इंफोटेनमेंट सिस्टम, जानें क्या हैं फीचर्स

नए एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम में वाई-फाई कनेक्टिविटी, कांफ्रेंस कॉल, लाइव ट्रैफिक अपडेट, ऑफलाइन मैप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट जैसी सुविधाएं दी गई हैं। हालांकि, नए इंफोटेनमेंट सिस्टम में अभी भी एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के फीचर्स नहीं दिए गए हैं।

Ford Ecosport Update: फोर्ड इकोस्पोर्ट को मिला नया एंड्राइड इंफोटेनमेंट सिस्टम, जानें क्या हैं फीचर्स

नया इंफोटेनमेंट सिस्टम फोर्ड इकोस्पोर्ट के चारों ट्रिम में दिया जाएगा, जिसमे ट्रेंड, ट्रेंड प्लस, टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस शामिल हैं। कंपनी ने अपने सभी डीलरशिप को नए अपडेट से संबंधित जानकारी दे दी है।

Ford Ecosport Update: फोर्ड इकोस्पोर्ट को मिला नया एंड्राइड इंफोटेनमेंट सिस्टम, जानें क्या हैं फीचर्स

फोर्ड इकोस्पोर्ट में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, रेन सेंसिंग वाइपर, सनरूफ जैसे मुख्य फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इस कार में छह एयरबैग, एबीएस-ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे कुछ महत्वपूर्ण सुरक्षा फीचर्स भी दिए गए हैं।

Ford Ecosport Update: फोर्ड इकोस्पोर्ट को मिला नया एंड्राइड इंफोटेनमेंट सिस्टम, जानें क्या हैं फीचर्स

पिछले कुछ सालों में फोर्ड इकोस्पोर्ट सेगमेंट में अपनी प्रतिद्वंदी कारों से पीछे हुई है। कार में नियमित अपडेट नहीं सीए जाने के कारण यह अन्य कारों से पिछड़ गई। साल 2017 में इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट को लॉन्च किया गया था।

Ford Ecosport Update: फोर्ड इकोस्पोर्ट को मिला नया एंड्राइड इंफोटेनमेंट सिस्टम, जानें क्या हैं फीचर्स

फोर्ड इकोस्पोर्ट को कॉम्पैक्ट सेगमेंट में अन्य कारों, जैसे मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सन, से काफी कड़ी टक्कर मिल रही है। बाजार में किया सेल्टोस और एमजी हेक्टर जैसी नई कारों के आने के बाद फोर्ड इकोस्पोर्ट की बिक्री में ज्यादा गिरावट देखी गई है। यह कार 1.5 पेट्रोल और 1.5 डीजल इंजन में उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #फोर्ड #ford
English summary
Ford Ecosport gets new infotainment system with android update details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, October 20, 2020, 13:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X