Force Trax Cruiser And Toofan BS6 Launched: फोर्स ट्रैक्स क्रूजर व तूफान बीएस6 भारत में हुई लॉन्च

फोर्स मोटर्स (FORCE MOTORS) ने भारत में ट्रैक्स क्रूजर बीएस6 व तूफान बीएस6 को लॉन्चकर दिया है, दोनों ही वाहनों की नई कीमत व जानकारियां वेबसाईट पर अपडेट कर दी गयी है। फोर्स ट्रैक्स क्रूजर बीएस6 व तूफान बीएस6 को लगातार टेस्ट करते देखा जा रहा था, अब इन्हें बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

Force Trax Cruiser And Toofan BS6 Launched: फोर्स ट्रैक्स क्रूजर बीएस6 व तूफान बीएस6 भारत में हुई लॉन्च

फोर्स ट्रैक्स क्रूजर बीएस6 व तूफान बीएस6 को क्रमशः 11 लाख रुपये व 11.06 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। ट्रैक्स क्रूजर बीएस6 को 9 सीटर + ड्राईवर तथा 12 सीटर + ड्राईवर दोनों सीटिंग विकल्प में एसी व नॉन एसी वैरिएंट में लाया गया है, इसकी अधिकतम कीमत 12.88 लाख रुपये है।

Force Trax Cruiser And Toofan BS6 Launched: फोर्स ट्रैक्स क्रूजर बीएस6 व तूफान बीएस6 भारत में हुई लॉन्च

वहीं तूफान बीएस6 को 11 सीटर + ड्राईवर सीटिंग के साथ नॉन एसी व एसी वैरिएंट में लाया गया है जिनकी कीमत क्रमशः 11.06 लाख रुपये तथा 12.83 लाख रुपये है। सभी कीमत एक्स-शोरूम है। दोनों ही वाहन डीजल इंजन व एबीएस के साथ स्टैण्डर्ड रूप से उपलब्ध कराए गये हैं।

Force Trax Cruiser And Toofan BS6 Launched: फोर्स ट्रैक्स क्रूजर बीएस6 व तूफान बीएस6 भारत में हुई लॉन्च

फोर्स ट्रैक्स क्रूजर बीएस6 की बात करें तो क्रैश सुरक्षा मानक के तहत तैयार किया गया है। इसके अगले हिस्से में नया ग्रिल, बंपर और हेडलैंप क्लस्टर लगाया गया है , इसके पिछले हिस्से की बात करें तो यहां पर नई वर्टिकल माउंट टेललैंप डिजाइन दी गई है। इसके बॉक्स नुमा प्रोफाइल को पुराने मॉडल से ही लिया गया है।

Force Trax Cruiser And Toofan BS6 Launched: फोर्स ट्रैक्स क्रूजर बीएस6 व तूफान बीएस6 भारत में हुई लॉन्च

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें नया डैशबोर्ड डिजाइन दिया गया है, जो कि इसे मौजूदा मॉडल से ज्यादा प्रीमियम फील देता है। इसके अलावा इंटीरियर में डुअल टोन कलर थीम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें ब्लू-लिट एमआईडी के साथ नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल और आफ्टर मार्केट ऑडियो सिस्टम लगवाने के लिए सेंटर कंसोल पर जगह दी गई है।

Force Trax Cruiser And Toofan BS6 Launched: फोर्स ट्रैक्स क्रूजर बीएस6 व तूफान बीएस6 भारत में हुई लॉन्च

इसके अलावा नई फोर्स ट्रैक्स क्रूजर में रियर विंडो के लिए सिंगल विंडो पैन सेटअप दिया गया है। पिछले यात्रियों के लिए छत पर एसी वेन्ट भी दिए गये हैं। फोर्स तूफान बीएस6 में नई फ्रंट ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही नई हेड लाइट, नया बंपर लगाया गया है। पिछले हिस्से में भी नई टेल लाइट और बंपर लगाया गया है।

Force Trax Cruiser And Toofan BS6 Launched: फोर्स ट्रैक्स क्रूजर बीएस6 व तूफान बीएस6 भारत में हुई लॉन्च

फोर्स ट्रैक्स क्रूजर व तूफान में बीएस6 अनुसरित 2596 सीसी डीजल इंजन दिया गया है, जो 90 बीएचपी का पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है। इसके साथ ही सामने डिस्क व पीछे ड्रम ब्रेक लगाया गया है।

Force Trax Cruiser And Toofan BS6 Launched: फोर्स ट्रैक्स क्रूजर बीएस6 व तूफान बीएस6 भारत में हुई लॉन्च

इसके साथ ही फोर्स मोटर्स दोनों ही वाहन पर 3 साल या 3 लाख किलोमीटर की वारंटी व 6 साल की फ्री सर्विस प्रदान कर रही है। कंपनी इन दोनों को लाने के बाद अब गुरखा बीएस6 लाने की तैयारी में हैं तथा इसे भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Force Trax Cruiser And Toofan BS6 Launched. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, August 27, 2020, 8:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X