प्‍यूजो सिट्रोन ने भारत में खोला अपना पहला शोरूम, पहली कार सी5 जल्द होगी लॉन्च

सिट्रोन भारत में अपनी पहली एयरक्रॉस प्रीमियम क्रॉसओवर कार सी5 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसकी शुरूआत कंपनी ने भारत में अपना पहला डीलरशिप शोरूम अहमदाबाद में खोलकर कर दी है।

प्युजो सिट्रोन ने भारत में खोला अपना पहला शोरूम, पहली कार सी5 जल्द होगी लॉन्च

फ्रेंच ऑटोमोटिव कंपनी जो कि पीएसए ग्रुप का ही भाग है, भारतीय बाजार में लंबे समय तक रहने की योजना बनाई है। इसके लिए कंपनी ने यहां के लोगों की पसंद के बारे में गहन अध्ययन किया है। बता दें कंपनी अपनी पहली कार इस साल लॉन्च करने वाली है।

प्यूजो सिट्रोन ने भारत में खोला अपना पहला शोरूम, पहली कार सी5 जल्द होगी लॉन्च

प्‍यूजो सिट्रोन का नया शोरूम अहमदाबाद के एसजी हाई-वे पर खोला गया है। बता दें कि कुछ समय पहले उसी जगह पर निसान का शोरूम था। जहां एक तरफ एमजी मोटर्स अपने शोरूम में बड़े, रईस और प्रीमियम फील देने की कोशिश करता है।

प्यूजो सिट्रोन ने भारत में खोला अपना पहला शोरूम, पहली कार सी5 जल्द होगी लॉन्च

वहीं सिट्रोन अपने शोरूम को छोटा और साधारण रखने की कोशिश करता है। बता दें कि कंपनी फ्रांस में ला मेसन बैनर तले कॉम्पैक्ट शोरूम खोलने पर एक्पेरिमेंट कर रहा है। सिट्रोन के ला मेसन आउटलेट स्टैंडर्ड प्रीमियम कार आउटलेट से छोटे होते हैं।

प्युजो सिट्रोन ने भारत में खोला अपना पहला शोरूम, पहली कार सी5 जल्द होगी लॉन्च

आप इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि ला मेसन आउटलेट 150 स्क्वायर फीट एरिया में भी बनाए गए हैं। इतने कम एरिया में ही दो वाहन, एक छोटा कैफे, डिस्कशन एरिया और एक इंटरेक्टिव डिजिटल सिस्टम एरिया मौजूद होता है।

प्युजो सिट्रोन ने भारत में खोला अपना पहला शोरूम, पहली कार सी5 जल्द होगी लॉन्च

चमकीली हाईलाइट और कलर थीम की मदद से शोरूम में ग्राहकों को घर जैसा माहौल देने की कोशिश की जाती है। सिट्रोन का अहमदाबाद शोरूम भी ला मेसन कॉन्सेप्ट पर ही आधारित है।

प्‍यूजो सिट्रोन ने भारत में खोला अपना पहला शोरूम, पहली कार सी5 जल्द होगी लॉन्च

भारत में लॉन्च होने वाली सिट्रोन की पहली कार सी5 की बात करें तो इस एयरक्रॉस एसयूवी को कंपनी दो इंजन विकल्पों के साथ भारत में पेश कर सकती है। इसमें पहला 1.6-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और दूसरा 2.0-लीटर का डीजल इंजन हो सकता है।

प्‍यूजो सिट्रोन ने भारत में खोला अपना पहला शोरूम, पहली कार सी5 जल्द होगी लॉन्च

इसका 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 177 बीएचपी का पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं इसके 2.0-लीटर डीजल इंजन की बात करें तो 173 बीएचपी का पॉवर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

प्‍यूजो सिट्रोन ने भारत में खोला अपना पहला शोरूम, पहली कार सी5 जल्द होगी लॉन्च

इन दोनों ही इंजन को कंपनी 6-स्पीड मैन्युअल और 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश कर सकती है। इस कार को भारत में सीकेडी रूट से लाया जाएगा। भारत मे इसकी शुरुआती कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
First Peugeot Citroen showroom in india is ready details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X