Noida International Airport: नॉएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जनवरी 2024 से शुरू होंगी उड़ानें

दिल्ली के नजदीक जल्द ही एक और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तैयार किया जा रहा है, यह नॉएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है जिसका निर्माण तेजी से चल रहा है। हाल ही में एक सरकारी अधिकारी ने जानकारी दी है कि इस नए एयरपोर्ट से उड़ान दिसंबर 2023 व जनवरी 2024 में शुरू होने वाली है।

Noida International Airport: नॉएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जनवरी 2024 से शुरू होंगी उड़ानें

इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने नाम, डिजाईन व लोगो को अप्रूव कर दिया है। यह गौतम बुद्ध नगर जिले के यमुना एक्सप्रेसवे के पास जेवर क्षेत्र में बनाया जा रहा है। इस वजह से तीन हजार परिवार को अपना घर छोड़कर जाना होगा, जिनका पुनर्वास मई 2021 तक पूरा किया जाना है।

Noida International Airport: नॉएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जनवरी 2024 से शुरू होंगी उड़ानें

नॉएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एनआईएएल) के सीईओ अरुण वीर सिंह ने इसकी जानकारी दी है। इस प्रोजेक्ट का निर्माण स्विट्जरलैंड आधारित ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी करने वाली है, वहीं यूपी सरकार द्वरा बनाई गयी एनआईएएल प्रोजेक्ट के विकास को मोनिटर करेगी।

Noida International Airport: नॉएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जनवरी 2024 से शुरू होंगी उड़ानें

अरुण वीर सिंह ने बताया कि "एयरपोर्ट के लिए छूट की अग्रीमेंट 7 अक्टूबर को साइन किया गया था और प्रोजेक्ट का मास्टर प्लान अगले 60 दिनों के भीतर जमा करना था। 4 दिसंबर को सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के पास मास्टर प्लान जमा किया गया था।"

Noida International Airport: नॉएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जनवरी 2024 से शुरू होंगी उड़ानें

उन्होंने आगे बताया कि एक बार जब यह मंत्रालय से वापस आयेगा तो एनआईएएल बोर्ड के पास अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा, इसके बाद निर्माण व विकास का काम शुरू होगा। अभी तक यह प्रोजेक्ट समय सीमा के हिसाब से ही चल रही है और 2023 तक एयरपोर्ट तैयार कर लिया जाएगा।

Noida International Airport: नॉएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जनवरी 2024 से शुरू होंगी उड़ानें

यहां से पहली उड़ान दिसम्बर 2023 या जनवरी 2024 को भरी जा सकती है। नॉएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण चार चरण में किया जाना है और इस एयरपोर्ट की वार्षिक यात्री क्षमता 1.2 करोड़ होने वाली है, जिसे 2050 तक बढ़ाकर 7 करोड़ यात्री प्रति वर्ष किया जाना है।

Noida International Airport: नॉएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जनवरी 2024 से शुरू होंगी उड़ानें

यह दुनिया का 5वां सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा। ग्रेटर नोएडा के ज़ेवर में क़रीब 5000 हेक्टेयर में इसे बनाया जाना है। एनसीआर में दिल्ली और ग़ाज़ियाबाद के बाद ज़ेवर तीसरा एयरपोर्ट होगा। अनुमान है कि इस एयरपोर्ट के निर्माण में 30 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जाने हैं।

Noida International Airport: नॉएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जनवरी 2024 से शुरू होंगी उड़ानें

पहले चरण में सिर्फ़ दो रनवे तैयार किए जायेंगे। बाद में इसे बढ़ा कर 8 रनवे करने की योजना है। इस प्रोजेक्ट को लंबे समय से ठंडे बसते में दाल दिया गया था लेकिन अब इसे यूपी सरकार फिर से शुरू करने जा रही है। अब देखना होगा कि यह कब तक तैयार होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
First Flight From Noida International Airport By jan 2024. Read in Hindi.
Story first published: Monday, December 21, 2020, 12:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X