फरारी एक कार बेचकर कमाती है जितना मुनाफा, उतने के लिए फोर्ड को बेचनी होंगी 908 कारें

कार निर्माता कंपनी फरारी और फोर्ड का नाम तो आपने सुना ही होगा। ये दोनों ही कंपनियां किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। लेकिन इन दोनों के मुकाबले की बात करें तो इन दोनों कंपनियों के बीच कोई मुकाबला नहीं है।

फरारी एक कार बेचकर कमाती है जितना मुनाफा, उतने के लिए फोर्ड को बेचनी होंगी 908 कारें

अभी साल 2019 में ही इन दोनों कारों को लेकर एक थ्रिलिंग मूवी फोर्ड बनाम फरारी मूवी रिलीज की गई है, लेकिन असल जिंदगी की बात करें तो इस दोनों ही कारों में कोई मुकाबला नहीं है। इनकी बिक्री के प्रॉफिट की बात करें तो इसमें भी दोनों का आपस में कोई मुकाबला नहीं है।

फरारी एक कार बेचकर कमाती है जितना मुनाफा, उतने के लिए फोर्ड को बेचनी होंगी 908 कारें

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट की माने तो सुपरकार निर्माता कंपनी फरारी का एक यूनिट सेल प्रॉफिट दुनिया की अन्य कार निर्माता कंपनियों की एक यूनिट सेल से कहीं ज्यादा है। बता दें कि यह रिपोर्ट फिएट ग्रुप वर्ल्ड द्वारा जारी की गई है।

फरारी एक कार बेचकर कमाती है जितना मुनाफा, उतने के लिए फोर्ड को बेचनी होंगी 908 कारें

फिएट ग्रुप की इस रिपोर्ट में कार निर्माता कंपनियों ने ही अपना प्रॉफिट डेटा दिया है, जिसमें देखा गया है कि फरारी ने साल 2019 में अपनी कार की एक यूनिट बेच कर 94,000 डॉलर यानी करीब 71,42,825 रुपये की प्रॉफिट कमाया है।

फरारी एक कार बेचकर कमाती है जितना मुनाफा, उतने के लिए फोर्ड को बेचनी होंगी 908 कारें

इटली की कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू की बात करें तो वह इस मामले में फरारी से कहीं दूर है। बीएमडब्ल्यू को फरारी जितना प्रॉफिट कमाने के लिए अपनी 30 यूनिट कारों की बिक्री करनी होगी। वहीं टोयोटा को इतना प्रॉफिट कमाने के लिए 44 यूनिट बेचने होंगे।

फरारी एक कार बेचकर कमाती है जितना मुनाफा, उतने के लिए फोर्ड को बेचनी होंगी 908 कारें

इसके अलावा वोल्वो को इतना प्रॉफिट कमाने के लिए 45 यूनिट, फॉक्सवैगन को 56 यूनिट, पीएसए को 65 यूनिट और मर्सिडीज-बेंज को 67 यूनिट कारों को बेचना होगा। इतना प्रॉफिट कमाने का फोर्ड का आंकड़ा तो चौंकाने वाला है।

फरारी एक कार बेचकर कमाती है जितना मुनाफा, उतने के लिए फोर्ड को बेचनी होंगी 908 कारें

फोर्ड को फरारी जिनता प्रॉफिट कमाने के लिए कुल 908 यूनिट कारों को बेचना होगा। इसके अलावा जापान की कार निर्माता कंपनी निसान को इतने प्रॉफिट के लिए 926 यूनिट कारों की बिक्री करनी होगी। रिपोर्ट की माने तो फरारी ने साल 2019 में पूरी दुनिया में कुल 10,131 यूनिट कारों की बिक्री की है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #फरारी #ferrari
English summary
Ferrari sales profit from 1 car equals 908 car sales from Ford details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X