Ferrari F8 Tributo Launched: फरारी एफ8 ट्रिब्यूटो भारत में हुई लॉन्च, कीमत 4.02 करोड़ रुपये

फरारी (FERRARI) ने एफ8 ट्रिब्यूटो (F8 TRIBUTO) को भारत में लॉन्च कर दिया है, इसे 4.02 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। फरारी एफ8 ट्रिब्यूटो ने कंपनी की लाइनअप में 488 जीटीबी की जगह ली है।

Ferrari F8 Tributo Launched: फरारी एफ8 ट्रिब्यूटो भारत में लॉन्च कीमत 4.02 करोड़ रुपये

सबसे खास बात है कि फरारी का कहना है कि इस कार में उनकी सबसे ताकतवर वी8 इंजन लगाया गया है। इसके डिजाईन की बात करें तो सामने हिस्से में पतले हेडलाइट, 488 पिस्ता से ही प्रेरित बोनट पर एस-डक्ट, पीछे में पतला स्पोइलर दिया गया है जो कि पूरे बॉडी से आसानी से इन्टीग्रेट हो जाता है।

Ferrari F8 Tributo Launched: फरारी एफ8 ट्रिब्यूटो भारत में लॉन्च कीमत 4.02 करोड़ रुपये

इसमें क्वाड गोलाकार एलईडी टेल लाइट व डुअल एग्जॉस्ट पाइप लगाया गया है। वहीं इंजन कवर लौवर लगाया गया है, कंपनी का दावा है कि यह इंजन कम्पार्टमेंट से स्पोइलर के ईफिसीएनसी को बिना प्रभावित किये बिना गर्म हवा को निकालता है।

MOST READ: सोनू सूद फिर एक गरीब के लिए बने मसीहा, आंध्रप्रदेश के परिवार को गिफ्ट की ट्रैक्टरMOST READ: सोनू सूद फिर एक गरीब के लिए बने मसीहा, आंध्रप्रदेश के परिवार को गिफ्ट की ट्रैक्टर

Ferrari F8 Tributo Launched: फरारी एफ8 ट्रिब्यूटो भारत में लॉन्च कीमत 4.02 करोड़ रुपये

फरारी एफ8 ट्रिब्यूटो के भीतरी हिस्से की बात करें तो इसमें नया ह्यूमन मशीन इंटरफेस, गोलाकार एयर वेंट्स, नए स्टीयरिंग व्हील व 7 इंच पैसेंजर टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसके डैशबोर्ड, डोर पैनल को पूरी तरह से नया डिजाईन दिया गया है।

Ferrari F8 Tributo Launched: फरारी एफ8 ट्रिब्यूटो भारत में लॉन्च कीमत 4.02 करोड़ रुपये

इसके सीट को भी नया स्टाइल दिया गया है, कंपनी ने इसके केबिन को क्लासिक व ड्राईवर ओरिएंटेड बनाया गया है। बतातें चले कि फरारी एफ8 ट्रिब्यूटो में 3.9 लीटर, 90 डिग्री, टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन लगाया गया है जो 710 बीएचपी का पॉवर व 770 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

MOST READ: बोलेरो की जेसीबी से हुई जोरदार टक्कर, जादुई तरीके से बच गया बाइक वालाMOST READ: बोलेरो की जेसीबी से हुई जोरदार टक्कर, जादुई तरीके से बच गया बाइक वाला

Ferrari F8 Tributo Launched: फरारी एफ8 ट्रिब्यूटो भारत में लॉन्च कीमत 4.02 करोड़ रुपये

फरारी एफ8 ट्रिब्यूटो सिर्फ 2.9 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा तथा 7.8 सेकंड में 0 - 200 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेता है, यह सुपरकार 340 किमी/घंटा की अधिकतम गति प्राप्त कर लेता है। इस कार में फरारी डायनामिक एन्हांसर भी लगाया गया है।

Ferrari F8 Tributo Launched: फरारी एफ8 ट्रिब्यूटो भारत में लॉन्च कीमत 4.02 करोड़ रुपये

फरारी एफ8 ट्रिब्यूटो की बिक्री जल्द ही शुरू की जा सकती है, हाल ही में इसे दिल्ली के एक शोरूम में देखा गया है। कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, इसकी जल्द ही घोषणा की जा सकती है।

Source: Team-BHP

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ferrari F8 Tributo Launched In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X