Jeep Compass Recalled: जीप ने 547 कम्पास कारों को मंगाया वापस, आई यह खराबी

फिएट क्रिसलर ऑटो भारत में जीप कम्पास के 547 यूनिट कारों को तकनीकी खराबी के कारण रिकॉल कर रही है। जीप कम्पास के इन मॉडलों को इसी साल बनाया गया है। कंपनी ने बताया कि इन कारों के 'ब्रेस नट' में खराबी पाई गई है जिसका इस्तेमाल कार के वाइपर यूनिट में किया जाता है। एहतियात के तौर पर कंपनी सभी 547 कम्पास कारों के ब्रेस नट को बदल देगी।

Jeep Compass Recalled: जीप ने 547 कम्पास कारों को मंगाया वापस, आई यह खराबी

जीप ने बताया है कि कंपनी कारों की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए हर वर्ष क्वालिटी असेसमेंट करती है। इस असेसमेंट में कार के हर पुर्जे, इंजन और उपकरण की गहन जांच की जाती है। किसी भी उपकरण में खराबी पाए जाने पर बेची गई कारों को रिकॉल कर उन्हें ठीक किया जाता है।

Jeep Compass Recalled: जीप ने 547 कम्पास कारों को मंगाया वापस, आई यह खराबी

बता दें कि जून 2020 में कंपनी ने जीप चिरोकी के 95,000 यूनिट को दुनिया भर से रिकॉल किया था। इन कारों के गियरबॉक्स में खराबी पाई गई थी जिससे कार चलते-चलते बीच में ही बंद हो जाती है।

Jeep Compass Recalled: जीप ने 547 कम्पास कारों को मंगाया वापस, आई यह खराबी

जीप ने रिकॉल को लेकर अपने ग्राहकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने देश भर के सर्विस सेंटरों को भी इस बात की जानकारी दे दी है। कंपनी ने बताया है कि वाहनों को फेज अनुसार सही किया जाएगा। ग्राहकों को सर्विस सेंटर जाने से पहले अपाॅइन्टमेंट लेकर सर्विस के लिए बुक करना होगा।

Jeep Compass Recalled: जीप ने 547 कम्पास कारों को मंगाया वापस, आई यह खराबी

जीप ने भारत में पुरानी कारों को बेचने के लिए नया प्लेटफॉर्म भी शुरू किया है जिसके तहत ग्राहक पुरानी जीप कम्पास एसयूवी को कंपनी के शोरूम से खरीद सकते हैं। लॉकडाउन के वजह से नई कार खरीदने का प्लान कैंसिल करने वाले लोग जीप की सकेंड हैंड कार किफायती दर पर खरीद सकते हैं।

Jeep Compass Recalled: जीप ने 547 कम्पास कारों को मंगाया वापस, आई यह खराबी

बता दें की कंपनी जीप कम्पास के 7-सीटर मॉडल को भारत में उतारने की तैयारी कर रही है। जीप कम्पास 7-सीटर को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। जीप चिरोकी पेट्रोल और डीजल वैरिएंट में उपलब्ध है। यह कार भारत में 75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

Jeep Compass Recalled: जीप ने 547 कम्पास कारों को मंगाया वापस, आई यह खराबी

जीप कम्पास के फेसलिफ्ट वैरिएंट नाईट ईगल एडिशन को लॉन्च कर दिया गया है। इस कार को 20.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस कार को टाटा हैरियर डार्क एडिशन के मुकाबले में उतारा है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
FCA recalled 547 units of Jeep Compass for brace nut defect. Read in Hindi.
Story first published: Monday, August 3, 2020, 13:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X