FCA Introduces Financial Schemes For Customers In India: एफसीए ने जीप के लिए पेश की फाइनेंस स्कीम

कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश में 60 दिनों से ज्यादा समय से लॉकडाउन जारी है। ऐसे में लोगों की आर्थिक स्थिति पर बहुत बुरा असर पड़ा है। ऑटोमोटिव इंडस्ट्री पर भी इस लॉकडाउन का काफी बुरा असर पड़ा है, हालांकि कंपनियां अब इससे उबरने की कोशिश कर रही हैं।

FCA Introduces Financial Schemes For Customers In India: एफसीए ने जीप के लिए पेश की फाइनेंस स्कीम

बहुत से लोगों ने अब नए वाहनों को खरीदने का विचार छोड़ दिया है, लेकिन कार निर्माता कंपनियां ग्राहकों की सुविधा के लिए नई-नई फाइनेंस योजनाएं पेश कर रही हैं, जिससे ग्राहकों को नई कार खरीदने में ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े।

FCA Introduces Financial Schemes For Customers In India: एफसीए ने जीप के लिए पेश की फाइनेंस स्कीम

इसी कड़ी में एफसीए इंडिया ने अपनी जीप ब्रांड के लिए एक नई फाइनेंस योजना की घोषणा की है और कंपनी ने इसका नाम ‘जीप फॉर ऑल' रखा है। इस योजना में कुछ फाइनेंस पैकेज को शामिल किया गया है, जिनके लिए कंपनी का कहना है कि इनकी मदद से जीप की कार को खरीदना पहले कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा।

FCA Introduces Financial Schemes For Customers In India: एफसीए ने जीप के लिए पेश की फाइनेंस स्कीम

इस योजना के तहत कंपनी कॉरपोरेट सैलरी वाले ग्राहकों के लिए ईएमआई को बहुत कम कर देगी। इसके अलावा बैंक से बहुत ही कम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा, महिलाओं के लिए 100 प्रतिशत ऑन-रोड प्राइस फंडिंग की जाएगी।

FCA Introduces Financial Schemes For Customers In India: एफसीए ने जीप के लिए पेश की फाइनेंस स्कीम

इसके साथ ही जब किसी की नौकरी चली जाएगी या गंभीर बीमारी या एक्सीडेंट होने पर कंपनी की ओर से कवरेज दिया जाएगा। इसके साथ ही ग्राहकों को लोन के टेन्योर के पहले 24 महीनों के लिए कम ईएमआई देने का विकल्प भी दिया जाएगा।

FCA Introduces Financial Schemes For Customers In India: एफसीए ने जीप के लिए पेश की फाइनेंस स्कीम

इस योजना के तहत ग्राहकों को यह सुविधा दी जाएगी कि वो इनमें से कौन से फंडिंग विकल्प को चुनना चाहते हैं। तो चलिये आपको बतात हैं कि इन कस्टमाइज्ड योजना में क्या मिलेगा। जिन ग्राहकों को सैलरी मिलती है, वो अपने लोन को सात साल के लिए रख सकते हैं।

FCA Introduces Financial Schemes For Customers In India: एफसीए ने जीप के लिए पेश की फाइनेंस स्कीम

इसमें उन्हें तीन माह की कम ईएमआई देनी होगी और ये तीन महीने ग्राहक कभी भी चुन सकता है। इसके अलावा ग्राहक 7 साल से ज्यादा समय का लोन भी ले सकता है। इस विकल्प में ग्राहक को 24 माह तक बहुत कम ईएमआई देनी होगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
FCA Introduces Financial Packages Schemes For Jeep Customers In India Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 27, 2020, 11:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X