फिएट क्रिसलर ऑटो चला रही है अभियान, जरूरतमंदों के बीच बांट रही है फूड पैकेट व मेडिकल किट

फिएट क्रिसलर ऑटो (Fiat Chrysle Auto) ने कोरोना वायरस के लिए चलाए जा रहे राहत कार्य में सहयोग करने की घोषणा की है। फिएट ने चेन्नई, मुंबई और पुणे में 2 करोड़ रुपये के मेडिकल किट, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट और खाने-पीने के सामान की आपूर्ति करने की बात कही है। FCA इंडिया के कर्मचारियों ने स्वैक्षिक रूप से वित्तीय सहायता करने की घोषणा की है।

फिएट क्रिसलर ऑटो चला रही है अभियान, जरूरतमंदों के बीच बांट रही है फूड पैकेट व मेडिकल किट

फिएट ने राहत कार्य में मदद के लिए कई गैर सरकारी संगठनों से साझेदारी की है, जिसके तहत कंपनी चेन्नई और मुंबई में 1500 'फैमिली किट' वितरित करेगी। एक फैमिली किट में 4-5 सदस्यों के लिए सभी जरूरी सामान मौजूद होते हैं।

फिएट क्रिसलर ऑटो चला रही है अभियान, जरूरतमंदों के बीच बांट रही है फूड पैकेट व मेडिकल किट

एक फैमिली किट में ड्राई फूड, और व्यक्तिगत इस्तेमाल के सभी जरूरी सामान जैसे साबुन, टूथपेस्ट और हैंडवाश मौजूद होते हैं। एफसीए ने चेन्नई में कोरोना मरीजों के लिए नायडू अस्पताल में 42 बिस्तरों की सुविधा की है।

फिएट क्रिसलर ऑटो चला रही है अभियान, जरूरतमंदों के बीच बांट रही है फूड पैकेट व मेडिकल किट

इसके अलावा फिएट के कर्मचारी अपने वेतन का कुछ हिस्सा कंपनी द्वारा बनाए गए कोरोना राहत फंड में देंगे। इस कोष में जमा किये गए पैसों का इस्तेमाल आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए किया जाएगा।

फिएट क्रिसलर ऑटो चला रही है अभियान, जरूरतमंदों के बीच बांट रही है फूड पैकेट व मेडिकल किट

फिएट क्रिसलर ऑटो के एमडी डॉ. पार्था दत्ता ने बताया कि हम इस कठिन समय में देश की सर्कार और लोगों के साथ खड़े हैं। हम जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हमें गर्व है कि कंपनी के कर्मचारी भी आगे आकर कोरोना से लड़ने में हमारी मदद कर रहे हैं।

फिएट क्रिसलर ऑटो चला रही है अभियान, जरूरतमंदों के बीच बांट रही है फूड पैकेट व मेडिकल किट

फिएट क्रिसलर ऑटो ने दुनिया भर में कोरोना वायरस के लिए चलाए जा रहे अभियान में अपना सहयोग दे रही है। कंपनी चीन की प्लांट में हर महीने 10 लाख फेस मास्क बना रही है।

फिएट क्रिसलर ऑटो चला रही है अभियान, जरूरतमंदों के बीच बांट रही है फूड पैकेट व मेडिकल किट

वहीं अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको में कंपनी बड़े स्तर पर राहत अभियान चलाकर लाखों स्कूली बच्चों को मुफ्त में खाना खिला रही है। इटली में कंपनी अपनी कारों को मेडिकल सेवा में लगा रही है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #फिएट #fiat
English summary
FCA India pledges support towards COVID-19 relief initiatives amidst 19 pandemic details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 30, 2020, 19:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X