FCA India To Set Up Global Digital Unit: एफसीए ग्रुप भारत में बनाएगा ग्लोबल डिजिटल यूनिट, जानें कहां

फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स (एफसीए) इंडिया ने इस बात की घोषणा की है कि वह हैदराबाद में एक ग्लोबल डिजिटल यूनिट स्थापित करने की अपनी योजना बना रही है। इस पहल के लिए कार निर्माता को इस डिजिटल यूनिट के निर्माण पर करीब 150 मिलियन डॉलर का निवेश करना होगा।

FCA India To Set Up Global Digital Unit: एफसीए ग्रुप भारत में बनाएगा ग्लोबल डिजिटल यूनिट, जानें कहां

इसके साथ ही कंपनी इस रकम का इस्तेमाल उभरती हुई प्रौद्योगिकी को अपनाने और अपने सभी कार्यों को डिजिटल बनाने की सुविधा विकसित करने में करेगी। इस डिजिटल हब को आईसीटी इंडिया का नाम दिया गया है।

FCA India To Set Up Global Digital Unit: एफसीए ग्रुप भारत में बनाएगा ग्लोबल डिजिटल यूनिट, जानें कहां

यह डिजिटल हब को उत्तरी अमेरिका और ईएमईए क्षेत्र के बाहर कंपनी का सबसे बड़ा केंद्र होगा। इस डिजिटल हब का उद्देश्य साल 2021 के अंत तक कंपनी में 1,000 नए कर्मचारियों को भर्ती करना होगा।

FCA India To Set Up Global Digital Unit: एफसीए ग्रुप भारत में बनाएगा ग्लोबल डिजिटल यूनिट, जानें कहां

इसके साथ ही प्रौद्योगिकी से जुड़े क्षेत्रों जैसे कि वाहन कार्यक्रम, आर्टिफिशियल इंटेनिजेंस, डेटा एक्सलरेशन और क्लाउड टेक्नोलॉजी में रणनीतिक शक्तियों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करना है। इसके साथ एफसीए देश में अपनी पकड़ बढ़ा रही है।

FCA India To Set Up Global Digital Unit: एफसीए ग्रुप भारत में बनाएगा ग्लोबल डिजिटल यूनिट, जानें कहां

आपको बता दें कि एफसीए ग्रुप का मुख्यालय पहले से ही मुंबई में मौजूद है, जहां 3,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है, जबकि कंपनी का इंजीनियरिंग और उत्पाद विकास परिचालन पुणे और चेन्नई में स्थित है।

FCA India To Set Up Global Digital Unit: एफसीए ग्रुप भारत में बनाएगा ग्लोबल डिजिटल यूनिट, जानें कहां

आपको बता दें कि एफसीए के रंजनगांव प्रोडक्शन प्लांट में राइट-हैंड ड्राइव मिड-साइज़ एसयूवी जीप कम्पास का उत्पादन किया जाता है, जोकि इसके उत्पादन की एकमात्र यूनिट है। इस कार को 13 अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बेचा जाता है।

FCA India To Set Up Global Digital Unit: एफसीए ग्रुप भारत में बनाएगा ग्लोबल डिजिटल यूनिट, जानें कहां

इस बारे में एफसीए इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. पार्थ दत्ता ने कहा कि "एफसीए आईसीटी इंडिया हमारी प्रौद्योगिकी रीढ़ होगी जो हमें भविष्य की मोबिलिटी के लिए उत्पादों को विकसित करने में मदद करेगी।"

FCA India To Set Up Global Digital Unit: एफसीए ग्रुप भारत में बनाएगा ग्लोबल डिजिटल यूनिट, जानें कहां

आगे उन्होंने कहा कि "इसके साथ ही यह ग्राहक-केंद्रितता बढ़ाने के हमारे प्रयासों को भी तेज करेगी।" एफसीए आईसीटी इंडिया के निदेशक और प्रमुख करीम लालानी ने कहा कि "हम आक्रामक रूप से हायरिंग कर रहे हैं, और प्रतिक्रिया भारी रही है।"

FCA India To Set Up Global Digital Unit: एफसीए ग्रुप भारत में बनाएगा ग्लोबल डिजिटल यूनिट, जानें कहां

आगे उन्होंने कहा कि "मैं नए विचारों और प्रौद्योगिकियों को देखने के लिए उत्साहित हूं जो हमारे प्रतिभाशाली इंजीनियर और डेटा वैज्ञानिक हमारे ग्राहकों के लिए विकसित करेंगे। हम कई क्षेत्रों में अपने ग्लोबल डिजिटल हब ड्राइविंग इनोवेशन की उम्मीद करते हैं।"

FCA India To Set Up Global Digital Unit: एफसीए ग्रुप भारत में बनाएगा ग्लोबल डिजिटल यूनिट, जानें कहां

बता दें कि एफसीए ग्रुप की कंपनी जीप ने अपनी मिड-साइज एसयूवी जीप कम्पास के फेसलिफ्ट वैरिएंट को पिछले महीने चीन में हुए एक ऑटो शो के दौरान प्रदर्शित किया गया था। इसे भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाना है।

FCA India To Set Up Global Digital Unit: एफसीए ग्रुप भारत में बनाएगा ग्लोबल डिजिटल यूनिट, जानें कहां

जानकारी के अनुसार जीप कम्पास फेसलिफ्ट को अगले साल यूरोप में लॉन्च करने के साथ एशिया में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। फिलहाल भारत में कंपनी फेसलिफ्ट मॉडलों की काफी दिनों से रोड टेस्टिंग कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
FCA Group India Plans To Set Up New Global Digital Unit In Hyderabad Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 16, 2020, 15:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X