फास्टैग लेन पर जाने वाले 18 लाख डिफॉल्टरों से हुई 20 करोड़ रुपये की वसूली

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने हाल ही में यह जानकारी दी है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर इलेक्ट्रॉनिक टोल प्लाजा में फास्टैग ना होने के बावजूद फास्टैग लेन में घुसने वालों से 20 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया है।

फास्टैग लेन फाइन18 लाख डिफॉल्टरों से 20 करोड़ रुपये की वसूली

बतातें चले कि अब तक ऐसे 18 लाख डिफॉल्टरों पर जुर्माना लगाया जा चुका है तथा उनसे 20 करोड़ रुपये की वसूली की जा चुकी है। यह लोग वाहन में फास्टैग ना होने के बावजूद उस लेन में घुस आये थे।

फास्टैग लेन फाइन18 लाख डिफॉल्टरों से 20 करोड़ रुपये की वसूली

इस इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन प्रोग्राम को दिसंबर में लाये जाने के समय राजमार्ग मंत्रालय ने घोषणा कर दी थी कि बिना टैग के फास्टैग लेन में घुसने वालों पर दुगुना टोल लगाया जाएगा।

फास्टैग लेन फाइन18 लाख डिफॉल्टरों से 20 करोड़ रुपये की वसूली

एनएचएआई ने अपने एक बयान में यह कहा कि वर्तमान फास्टैग यूजर को तरजीह देने तथा भविष्य में फास्टैग को बढ़ावा देने के लिए गलत लेन में आने वालों से दुगुना जुर्माना वसूला जा रहा है।

फास्टैग लेन फाइन18 लाख डिफॉल्टरों से 20 करोड़ रुपये की वसूली

एनएचएआई ने बताया कि "फास्टैग लेन में जबरदस्ती घुसने वाले अब तक कुल 18 लाख लोगों से दुगुना कैश टोल चार्ज वसूला गया है जो कि कुल 20 करोड़ रूपये पहुंच चुका है।"

फास्टैग लेन फाइन18 लाख डिफॉल्टरों से 20 करोड़ रुपये की वसूली

बतातें चले कि देश में 15 जनवरी से फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया था तथा फास्टैग व कैश दोनों के लिए अलग अलग लेन बनाये गए है। देश में अभी तक 1.55 करोड़ फास्टैग बांटे भी जा चुके है।

फास्टैग लेन फाइन18 लाख डिफॉल्टरों से 20 करोड़ रुपये की वसूली

हाल ही में एनएचएआई ने यह जानकारी दी थी कि फास्टैग को बढ़ावा देने के लिए इसे 15 से 29 फरवरी तक मुफ्त में बांटा जा रहा है, जिसे निर्धारित जगहों से लिया जा सकता है। इस पर पहले 100 रुपये का चार्ज लगता था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
NHAI collects Rs 20 crore from 18 lakh defaulters entering FASTag lanes. Read in Hindi.
Story first published: Monday, February 24, 2020, 10:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X