FASTag App Updated To Provide Balance: एनएचएआई ने फास्टैग एप को किया अपडेट, अब मिलेगी बैलेंस की जानकारी

एनएचएआई ने सोमवार को जानकारी दी है कि फास्टैग एप्प को अपडेट कर दिया है जिस वजह से ग्राहकों को अब बैलेंस स्टेट्स की जानकारी मिलने वाली है। फास्टैग अब 1 जनवरी 2021 से सभी के लिए अनिवार्य होने जा रही है, इसके लिए मोबाइल एप्लीकेशन माई फास्टैग एप लाया जा चुका है।

FASTag App Updated To Provide Balance: एनएचएआई ने फास्टैग एपको किया अपडेट, अब मिलेगी बैलेंस स्टेट्स की जानकारी

माई फास्टैग एप को अब अपडेट किया जा चुका है। यह नया फीचर दोनों हाईवे यूजर्स व टोल ओपरेटर को टैग बैलेंस स्टेट्स को चेक करने में मदद करेगा और रियल टाइम इसे चेक करा जा सकेगा। इस तरह से टोल में बैलेंस में कमी की समस्या को जाने के पहले ठीक किया जा सकेगा।

FASTag App Updated To Provide Balance: एनएचएआई ने फास्टैग एप्प को किया अपडेट, अब मिलेगी बैलेंस स्टेट्स की जानकारी

इसके साथ ही अधिकारियों ने ब्लैकलिस्टेड टैग्स के रिफ्रेश टाइम लिमिट को कम कर दिया गया है जो कि पहले 10 मिनट था और अब यह 3 मिनट हो चुका है। यह इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन में तुरंत अपडेट हो जाएगा और एप्प में करेंट स्टेट्स को दिखाया जाएगा, इससे गुजरने में आसानी होगी।

FASTag App Updated To Provide Balance: एनएचएआई ने फास्टैग एप्प को किया अपडेट, अब मिलेगी बैलेंस स्टेट्स की जानकारी

माई फास्टैग एप में फास्टैग वालेट बैलेंस को कलर कोड फॉर्म में देखा जा सकेगा, इसमें ग्रीन पर्याप्त बैलेंस के साथ एक्टिव टैग के लिए होगा, ओरेंज/एम्बर लोवर बैलेंस व रेड ब्लैकलिस्टेड टैग के लिए होगा। ओरेंज स्टेट्स में ग्राहक मोबाइल एप्प या पॉइंट ऑफ सेल की मदद से तुरंत रिचार्ज कर सकते हैं।

FASTag App Updated To Provide Balance: एनएचएआई ने फास्टैग एप्प को किया अपडेट, अब मिलेगी बैलेंस स्टेट्स की जानकारी

बतातें चले कि देशभर में 40,000 पॉइंट ऑफ सेल, 26 बैंक के साथ साझेदारी करके बनाये गये हैं। एनएचएआई ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि टोल प्लाजा पर फास्टैग के पेमेंट को सुनिश्चित किया जा सके, इसके साथ ही वेंटिंग पीरियड को भी कम किया गया है, जो समय के साथ साथ फ्यूल की भी बचत होगी।

FASTag App Updated To Provide Balance: एनएचएआई ने फास्टैग एप्प को किया अपडेट, अब मिलेगी बैलेंस स्टेट्स की जानकारी

पिछले साल से फास्टैग नये वाहनों में लाया गया था और अब इसे सभी तरह के वाहनों के लिए नए साल से अनिवार्य किया जा रहा है। देश भर के टोल प्लाजा को इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम के लिए तैयार किया जा चुका है जिस वजह से भारी कलेक्शन दर्ज किया गया है।

FASTag App Updated To Provide Balance: एनएचएआई ने फास्टैग एप्प को किया अपडेट, अब मिलेगी बैलेंस स्टेट्स की जानकारी

फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है जो टोल प्लाजा से गुजने पर अपने आप ही टोल काट लेता है। इसे भारत में सबसे पहले 2014 में लाया गया था। इसकी सुविधा से आपको किसी भी टोल प्लाजा से गुजरते समय लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

FASTag App Updated To Provide Balance: एनएचएआई ने फास्टैग एप्प को किया अपडेट, अब मिलेगी बैलेंस स्टेट्स की जानकारी

फास्टैग को वाहन के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है, इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन लगा होता है। टोल प्लाजा के पास पहुँचते ही यह रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन वहां लगे सेंसर के संपर्क में आता है और वहां लगने वाले शुल्क को काट लेता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
FASTag App Updated To Provide Balance. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X