Etrio Electric LCV Launched: एट्रिओ की रेट्रोफिटेड ईएसलीवी हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत

देश के इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) स्टार्टअप एट्रिओ ने मंगलवार को देश की पहली रेट्रोफिटेड इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल व्हीकल (ईएलसीवी) को लॉन्च कर दिया है। एट्रिओ ने इस लाइट कमर्शियल व्हीकल को 7.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है।

Etrio Electric LCV Launched: एट्रिओ की रेट्रोफिटेड ईएसलीवी हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत

जानकारी के अनुसार एट्रिओ की इस ईएलसीवी में 20 किलोवॉट ऑवर की लीथियम ऑयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही 96 वोल्ट का हाई वाल्टेज सिस्टम भी लगाया गया है, जोकि 120 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है।

Etrio Electric LCV Launched: एट्रिओ की रेट्रोफिटेड ईएसलीवी हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत

आपको बता दें कि इस ईएलसीवी में 15 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है, जो कि 120 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करती है। यह इंट्रा-सिटी लॉजिस्टिक्स को सालाना 5000 वाहनों की उत्पादन क्षमता के साथ बदलने और विद्युतीकृत करने की अपनी तरह की पहली पहल है।

Etrio Electric LCV Launched: एट्रिओ की रेट्रोफिटेड ईएसलीवी हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत

इसकी लॉन्च पर कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ, दीपक एमवी ने कहा कि "यह इस स्तर पर क्षमता परिचय के साथ एक परिवर्तनकारी कदम है। हमें एट्रिओ के ईएलसीवी को लॉन्च करते हुए बहुत ही ज्यादा गर्व महसूस हो रहा है।"

Etrio Electric LCV Launched: एट्रिओ की रेट्रोफिटेड ईएसलीवी हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत

आगे उन्होंने कहा कि "हमारी साइंटेफिक रेट्रोफिटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से वाहन के मालिक को लगभग 60 प्रतिशत परिचालन खर्चों की बचत होती है और यह एक डीजल चलित एलसीवी को एक ग्रीन उत्पादक में बदल देता है।"

Etrio Electric LCV Launched: एट्रिओ की रेट्रोफिटेड ईएसलीवी हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत

आगे उन्होंने कहा कि "इससे न केवल ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स स्पेस में फेरबदल होगा, बल्कि ईवी इकोसिस्टम पर भी गहरा असर पड़ेगा। जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि हमें पहले से ही 1200 से ज्यादा ईएलसीवी का ऑर्डर मिल चुका है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Etrio Electric LCV Launched In India Price 7.75 Lakhs Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, August 19, 2020, 12:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X