कोरोनावायरस महामारी: पिटस्टॉप जरुरी सेवा प्रदाताओं के वाहन का मुफ्त में करेगा मेंटेनेंस

पिटस्टॉप, एक बैंगलोर आधारित सर्विस व रिपेयर स्टार्ट अप है, जिसने देश में 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान के लिए हाल ही में एक मदद की घोषणा की है।

कोरोनावायरस महामारी: पिटस्टॉप जरुरी सेवा प्रदाताओं के वाहन का मुफ्त में करेगा मेंटेनेंस

कंपनी ने इस नई मदद को 'एट योर सर्विस' नाम दिया है तथा यह मदद देश के 9 शहर में उपलब्ध कराई जायेगी। पिटस्टॉप इसके तहत जरुरी सेवा प्रदाताओं के वाहन को मुफ्त में सर्विस व रिपेयर किया जाएगा।

कोरोनावायरस महामारी: पिटस्टॉप जरुरी सेवा प्रदाताओं के वाहन का मुफ्त में करेगा मेंटेनेंस

कोरोना के समय पर देश भर में जरुरी सेवा देने वालों के काम को सराहने के लिए यह कदम उठाया गया है। इसके साथ ही कंपनी डिलीवरी करने वालों, फायर, एम्बुलेंस, पुलिस तथा जिसको भी जरूरत हो, उसकी मदद करने वाला है।

कोरोनावायरस महामारी: पिटस्टॉप जरुरी सेवा प्रदाताओं के वाहन का मुफ्त में करेगा मेंटेनेंस

पिटस्टॉप ने इसकी घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से की है तथा उन्होंने कांटेक्ट नंबर पर भी जारी किया है। उन्होंने लिखा है कि "हमें अपनी एटयोरसर्विस इन्शिएटिव की घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है, यह सर्विस आर्म्ड फोर्स, मेडिकल जगत, डिलीवरी वाले तथा वह सब हीरो जो लॉकडाउन के दौरान दिन रात काम कर रहे है।"

कोरोनावायरस महामारी: पिटस्टॉप जरुरी सेवा प्रदाताओं के वाहन का मुफ्त में करेगा मेंटेनेंस

जो भी जरुरी सेवा प्रदाता अपने वाहन की सर्विस या कोई रिपेयर कराना चाहता है वह पिटस्टॉप से सीधे संपर्क कर सकता है। इसके बाद वे पार्टनर गैराज के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि जरुरतमन्द के वाहन को रनिंग कंडीशन में लाकर देंगे।

कोरोनावायरस महामारी: पिटस्टॉप जरुरी सेवा प्रदाताओं के वाहन का मुफ्त में करेगा मेंटेनेंस

पिटस्टॉप पूरे भारत में नौ शहर बैंगलोर, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, नॉएडा, गुरुग्राम तथा फरीदाबाद में यह सुविधा उपलब्ध कराने वाला है। हालांकि यह सिर्फ जरुरी सेवा प्रदाताओं के लिए उपलब्ध है, कंपनी ने अपनी बाकी सेवा बंद रखा है।

कोरोनावायरस महामारी: पिटस्टॉप जरुरी सेवा प्रदाताओं के वाहन का मुफ्त में करेगा मेंटेनेंस

भारत में लॉकडाउन के चलते कई कार कंपनियों ने भी अपनी सर्विस व वारंटी पीरियड को 2 से 3 महीने तक बढ़ा दिया है। देश में ऐसे स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

कोरोनावायरस महामारी: पिटस्टॉप जरुरी सेवा प्रदाताओं के वाहन का मुफ्त में करेगा मेंटेनेंस

वैसे पिटस्टॉप द्वारा लाया गया यह सर्विस व रिपेयर बेहद ही सराहनीय है तथा किसी भी जरुरतमंद की इससे अच्छे से मदद की जा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Coronavirus Lockdown: Pitstop Offers Free Vehicle Maintenance For Essential Service Providers. Read in Hindi.
Story first published: Monday, March 30, 2020, 18:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X