Electric Vehicles In India: ग्राहक तय करेंगे इलेक्ट्रिक वाहन का भविष्य, जाने किसने कहा ऐसा

देश में इलेक्ट्रिक वाहन का चलने पिछले कुछ महीने से बढ़ रहा था लेकिन कोविड19 से सभी तरह की वाहन बिक्री प्रभावित हुई है। ऐसे में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (MARUTI SUZUKI) का मानना है कि इलेक्ट्रिक वाहन के भविष्य पर कोविड19 का कोई प्रभाव नहीं होगा।

Electric Vehicles In India: ग्राहक तय करेंगे इलेक्ट्रिक वाहन का भविष्य, जाने मारुति ने क्यों कही यह बात

मारुति सुजुकी के चेयरमैन, आरसी भार्गव ने हाल ही में यह कहा है कि "इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को जो बनाएगा या बिगाड़ेगा वह ग्राहक है। अगर उन्हें अपना लाभ दिखता है तो वह खरीद लेंगे। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के पीछे कई कारण जैसे वाजिब कीमत, ओनरशिप में आसानी, बैटरी तकनीक है।"

Electric Vehicles In India: ग्राहक तय करेंगे इलेक्ट्रिक वाहन का भविष्य, जाने मारुति ने क्यों कही यह बात

बतातें चले कि भारत की कई अग्रणी कार कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतर दिए है तथा इन्हें अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है। देश में हुंडई ने कोना ईवी, एमजी मोटर ने जेडएसईवी तथा टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी ला चुकी है।

Electric Vehicles In India: ग्राहक तय करेंगे इलेक्ट्रिक वाहन का भविष्य, जाने मारुति ने क्यों कही यह बात

मारुति सुजुकी अभी तक कोई इलेक्ट्रिक वाहन लेकर नहीं आई है लेकिन कंपनी इसको लाने की तैयारी में जुट गयी है। कंपनी ने 2020 ऑटो एक्सपो में फ्युचरो-ई इलेक्ट्रिक कांसेप्ट को पेश किया था, कंपनी भारत में वैगनआर से प्रेरित इलेक्ट्रिक वाहन लाने वाली है।

Electric Vehicles In India: ग्राहक तय करेंगे इलेक्ट्रिक वाहन का भविष्य, जाने मारुति ने क्यों कही यह बात

मारुति सुजुकी के चेयरमैन ने इस पर आगे कहा कि "कंपनियां तैयारी कर सकती है, सरकार छूट प्रदान कर सकती है लेकिन असली प्रश्न तो यह है कि ग्राहक तैयार है या नहीं। इसलिए मैं नहीं सोचता कि कोविड19 इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर कोई प्रभाव डालेगा।"

Electric Vehicles In India: ग्राहक तय करेंगे इलेक्ट्रिक वाहन का भविष्य, जाने मारुति ने क्यों कही यह बात

मारुति सुजुकी वैगन आर के इलेक्ट्रिक वर्जन को टैक्सी चालकों द्वारा ज्यादा पसंद किया जाएगा। कंपनी के अधिकारियों का मानना है कि भारत में किसी इलेक्ट्रिक मोलिबिटी की रणनीति को ग्राहकों द्वारा तय किया जाता है। शुरुआती दौर में वैगन आर इलेक्ट्रिक को प्राइवेट ग्राहकों के लिए पेश नहीं किया जाएगा।

Electric Vehicles In India: ग्राहक तय करेंगे इलेक्ट्रिक वाहन का भविष्य, जाने मारुति ने क्यों कही यह बात

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर अभी तक सबसे बड़ी समस्या चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा बजट की आ रही है। इलेक्ट्रिक वाहन को देश में थोड़ा और अफोर्डेबल बनाने के लिए सरकार ने इनकी खरीदी पर छूट तथा वाहन व चार्जर में जीएसटी की कटौती की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Customers Will Determine Future Of Electric Vehicles, Says Maruti Suzuki Chairman. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 6, 2020, 12:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X