ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किए गए ये इलेक्ट्रिक वाहन, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल

भारत में काफी तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार बढ़ता जा रहा है, जिसे देखते हुए कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहन भारत में पेश करने की होड़ में लगी है। इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में कई कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों पेश किया है। यहां हम आपको उन इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बता रहे है, जो इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में आकर्षण का केंद्र बनी है।

1. रेनो के-जेडई

ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किए गए ये इलेक्ट्रिक वाहन, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल

रेनो ने क्विड के इलेक्ट्रिक वेरिएंट के-जेडई को ऑटो एक्सपो में पेश किया है। यह फास्ट चार्जिंग मोड में सिर्फ 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। पूरी तरह से चार्ज होने पर यह करीब 250 किलोमीटर की अधिकतम दूरी तय कर सकती है। रेनो के-जेडई के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।

2. रेनो ट्विजी कार्गो ईवी

ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किए गए ये इलेक्ट्रिक वाहन, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल

रेनो ने ऑटो एक्सपो में ट्विजी कार्गो ईवी को भी पेश किया है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 16 बीएचपी का पॉवर और 57 न्यूटन मीटर का टार्क देती है। इसमें 6.1 किलोवॉट आवर की बैटरी लगी है, जो 100 किलोमीटर की रेंज देती है। रेनो ट्विजी कार्गो ईवी के बारे में अधिक जानें।

3. रेनो जोइ इलेक्ट्रिक कार

ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किए गए ये इलेक्ट्रिक वाहन, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल

रेनो ने ऑटो एक्सपो 2020 में जोइ इलेक्ट्रिक कार को भी पेश किया है। इसमें 52 किलोवॉट आवर की बैटरी लगाई गई है, जो 385 किलोमीटर की अधिकतम रेंज प्रदार करती है। यह कार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चल सकती है। रेनो जोइ इलेक्ट्रिक कार के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।

4. एमजी मार्वल एक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी

ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किए गए ये इलेक्ट्रिक वाहन, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल

ऑटो एक्सपो 2020 में एमजी मोटर ने मार्वल एक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया है। एमजी मार्वल एक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को रियर व्हील ड्राइव और आल व्हील ड्राइव वर्जन में पेश किया गया है। दोनों में ही 52.5 किलोवॉटऑवर की बैटरी लगाई गयी है, जो 400 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। एमजी मार्वल एक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में अधिक जाने।

5. एमजी ई200 माइक्रो कार

ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किए गए ये इलेक्ट्रिक वाहन, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल

एमजी मोटर ने ऑटो एक्सपो में माइक्रो कार ई200 को भी पेश किया है। अभी इसके पॉवर फिगर का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है, लेकिन यह पूरी तरह से चार्ज होने पर 250 किलोमीटर की रेंज देती है। एमजी ई200 माइक्रो कार के बारे में अधिक जाने।

6. महिंद्रा ईकेयूवी100

ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किए गए ये इलेक्ट्रिक वाहन, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल

महिंद्रा की ईकेयूवी100 का काफी लंबे समय से इंतजार था, जिसे ऑटो एक्सपो में पेश किया गया है। इसकी कीमत 8.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तय की गई है। इसमें 40 किलोवॉट की बैटरी लगी है, जो 150 किलोमीटर की रेंज देती है। महिंद्रा ईकेयूवी100 के बारे में अधिक जाने।

7. महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक

ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किए गए ये इलेक्ट्रिक वाहन, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल

महिंद्रा ने अपनी एक और इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक को ऑटो एक्सपो में पेश किया है। इसकी बैटरी और मोटर के बारे में कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन ईकेयूवी100 के मुकाबले इसमें बड़ा बदलाव हो सकता है। महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक के बारे में अधिक जाने।

8. महिंद्रा इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल एटम

ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किए गए ये इलेक्ट्रिक वाहन, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल

एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक और ईकेयूवी100 के अलावा टाटा ने इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल एटम को भी ऑटो एक्सपो में पेश किया है। कंपनी ने अभी इसके पॉवर फिगर और रेंज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। महिंद्रा इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल एटम के बारे में अधिक जाने।

9. किया निरो ईवी

ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किए गए ये इलेक्ट्रिक वाहन, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल

किया ने दो इलेक्ट्रिक कारों को ऑटो एक्सपो में पेश किया है, जिसमें से एक किया निरो ईवी है। इस कार में 64 किलोवॉट की लीथियम आयन बैटरी लगाई गई है, जो इसे 450 किलोमीटर की रेंज देती है। किया निरो ईवी के बारे में अधिक जाने।

10. किया सोल ईवी

ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किए गए ये इलेक्ट्रिक वाहन, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल

किया की दूसरी इलेक्ट्रिक कार जो ऑटो एक्सपो में पेश की गई है, वह सोल ईवी है। इस कार में 150 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। यह कार पूरी तरह से चार्ज होने पर 383 किलोमीटर की रेंज देती है। किया सोल ईवी के बारे में अधिक जाने।

11. ग्रेट वॉल मोटर्स आर1

ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किए गए ये इलेक्ट्रिक वाहन, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल

ग्रेट वॉट मोटर्स ने पहली बार भारतीय बाजार में कदम रखा है और अपनी इलेक्ट्रिक कार आर1 को ऑटो एक्सपो में पेश किया है। इस कार में 33 किलोवॉट आवर की बैटरी लगी है, जो 351 किलोमीटर का रेंज देती है। ग्रेट वॉल मोटर्स आर1 के बारे में अधिक जाने।

12. हाइमा ई1 इलेक्ट्रिक

ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किए गए ये इलेक्ट्रिक वाहन, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल

हाइमा ई1 इलेक्ट्रिक को भी ऑटो एक्सपो में पेश किया गय है। इस कार में 20.99 किलोवॉट आवर की बैटरी लगाई गई है, जो 202 किलोमीटर की रेंज देती है। हाइमा ई1 इलेक्ट्रिक के बारे में अधिक जाने।

13. टाटा अल्ट्रोज ईवी

ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किए गए ये इलेक्ट्रिक वाहन, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल

टाटा मोटर्स ने भी ऑटो एक्सो 2020 में इलेक्ट्रिक कार अल्ट्रोज ईवी को पेश कर दिया है। हालांकि इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन माना जा रहा है इसमें 30.2 किलोवॉट आवर की बैटरी लगाई जाएगी, जो पूरी तरह चार्ज होने पर 312 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। टाटा अल्ट्रोज ईवी के बारे में अधिक जाने।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Electric cars revealed at Auto Expo Marvel X, GMW R1, Altroz EV details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, February 7, 2020, 17:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X