Eicher Connected Vehicle Technology: आयशर सभी वाहनों में करेगी कनेक्टेड व्हीकल तकनीक का इस्तेमाल

कमर्शियल वाहन निर्माता आयशर ने अपने सभी भारी वाहनों में कनेक्टेड व्हीकल तकनीक का इस्तेमाल करेगी। आयशर ने घोषणा की है कि कंपनी अपने सभी ट्रकों और बसों जैसे भारी वाहनों में कनेक्टेड व्हीकल तकनीक 'आयशर लाइव' का इस्तेमाल करेगी। कंपनी ने बताया है कि कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में आयशर पहली भारतीय कंपनी होगी जो इस तकनीक का इस्तेमाल करेगी।

Eicher Connected Vehicle Technology: आयशर सभी वाहनों में करेगी कनेक्टेड व्हीकल तकनीक का इस्तेमाल

आयशर ने बताया है कि कंपनी अपने सभी बीएस6 कमर्शियल वाहनों का आधुनिकीकरण कर रही है। कंपनी का लक्ष्य है कि कारों के जैसे ही भारी वाहनों को भी सुविधाजनक और अधिक सुरक्षित बनाया जाए। इसके लिए आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है।

Eicher Connected Vehicle Technology: आयशर सभी वाहनों में करेगी कनेक्टेड व्हीकल तकनीक का इस्तेमाल

आयशर के भारी वाहनों में मिलने वाले कनेक्टेड इकोसिस्टम से माइलेज, कस्टमर सपोर्ट, डिजिटल ट्रैकिंग और सुरक्षा में तकनीक से फायदा मिलेगा। कंपनी का लक्ष्य 100 प्रतिशत वाहनों को कनेक्टेड व्हीकल तकनीक से लैस करना है।

Eicher Connected Vehicle Technology: आयशर सभी वाहनों में करेगी कनेक्टेड व्हीकल तकनीक का इस्तेमाल

यह तकनीक न सिर्फ वाहन चालक की मदद करेगा बल्कि वाहन से संबंधित जानकारियों को भी इकठ्ठा करेगा। वाहन से लिए गए डाटा का इस्तेमाल कंपनी ग्राहकों के ड्राइविंग पैटर्न को जानने के लिए करेगी ताकि भविष्य में वाहनों को और अधिक सुविधाजनक बनाया जा सके।

Eicher Connected Vehicle Technology: आयशर सभी वाहनों में करेगी कनेक्टेड व्हीकल तकनीक का इस्तेमाल

कंपनी ने बताया कि कनेक्टेड तकनीक के अंतर्गत वाहन में कई जगह सेंसर लगाए जाएंगे जो समय-समय पर वाहन से कई जानकारी इकठ्ठा करेंगे। कुछ फीचर्स में लोड के अनुसार माइलेज और इंजन पर प्रभाव, गति के अनुसार माइलेज, तापमान के मुताबिक वाहन का परफॉर्मेंस, वाहन में आने वाली खराबी जैसी जानकारियां जुटाई जाएंगी।

Eicher Connected Vehicle Technology: आयशर सभी वाहनों में करेगी कनेक्टेड व्हीकल तकनीक का इस्तेमाल

बता दें कि आयशर ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तमिलनाडु सरकार को 50 करोड़ रुपये का दान किया है। राज्य सरकार इन पैसों से कोरोना केयर केंद्रों का निर्माण कर रही है। इसके अलावा कई अस्पतालों के लिए जरूरी चिकित्सा उपकरण भी ख़रीदे जा रहे हैं।

Eicher Connected Vehicle Technology: आयशर सभी वाहनों में करेगी कनेक्टेड व्हीकल तकनीक का इस्तेमाल

आयशर कई एनजीओ की मदद से राज्य में ट्रक और बस ड्राइवरों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था भी मुहैया करा रही है। आयशर ग्रुप ने पीएम केयर्स फण्ड में भी दान किया है, कंपनी अपने तरफ से कई रहत एवं बचाव कार्य चला रही है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #आयशर #eicher
English summary
Eicher to use connected car technology in all vehicles. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 22, 2020, 16:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X