Electric SUV Worth $940 Million Fails: टेस्ला के सामने फेल हुई यह कार, हुआ करोड़ों का नुकसान

कुछ दिनों पहले हमने आपको बताया था की यूनाइटेड किंगडम के सबसे अमीर व्यक्ति जेम्स डायसन टेस्ला के इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देने के लिए एक इलेक्ट्रिक कार के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जिसमे उन्होंने 7,125 करोड़ रुपये का निवेश किया है। हालांकि, अब उन्होंने इस प्रोजेक्ट को बीच में ही बंद कर दिया है।

Electric SUV Worth $940 Million Fails: टेस्ला के सामने फेल हुई यह इलेक्ट्रिक कार, हुआ करोड़ों का नुकसान

जेम्स ने मीडिया सूत्रों के हवाले से खुलासा किया कि कोडनेम N526 इलेक्ट्रिक कार में उन्हें 500 मिलियन पाउंड की फंडिंग कर दी थी जिसे कारण इस कार को बनाने का बजट बिगड़ने लगा और उन्हें प्रोजेक्ट बीच में ही बंद करना पड़ा।

Electric SUV Worth $940 Million Fails: टेस्ला के सामने फेल हुई यह इलेक्ट्रिक कार, हुआ करोड़ों का नुकसान

जेम्स ने प्रोजेक्ट को बंद करने के साथ N526 इलेक्ट्रिक कार की कुछ नई तस्वीरों को इंटरनेट पर साझा किया है। जेम्स ने दावा किया था कि यह 7-सीटर एसयूवी सिंगल चार्ज पर 965 किलोमीटर तक चल सकती है। यह रेंज टेस्ला की कारों के मुकाबले कहीं ज्यादा थी।

MOST READ: Maruti Suzuki Solar Power Plant Project: मारुति गुरुग्राम मे लगाएगी 5 मेगावाट का सोलर पाॅवर प्लांटMOST READ: Maruti Suzuki Solar Power Plant Project: मारुति गुरुग्राम मे लगाएगी 5 मेगावाट का सोलर पाॅवर प्लांट

Electric SUV Worth $940 Million Fails: टेस्ला के सामने फेल हुई यह इलेक्ट्रिक कार, हुआ करोड़ों का नुकसान

वहीं, टेस्ला की बात करें तो, टेस्ला की नई कार मॉडल एस सिंगल चार्ज पर 610 किलोमीटर और मॉडल एक्स सिंगल चार्ज पर 505 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। जेम्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को टेस्ला की कारों से कहीं अधिक रेंज फीचर्स दिए थे। इसमें 24-इंच के अलॉय व्हील लगाए गए थे जो अन्य इलेक्ट्रिक कारों से कहीं अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान करता था।

Electric SUV Worth $940 Million Fails: टेस्ला के सामने फेल हुई यह इलेक्ट्रिक कार, हुआ करोड़ों का नुकसान

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस कार की टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रतिघंटा है और 0-100 किलोमीटर प्रतिघंट की रफ्तार सिर्फ 4.8 सेकंड में पकड़ सकती है। कार में ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया था जो 536 bhp पॉवर और 480 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है।

MOST READ: Best-Selling MPV In India In May 2020: ये हैं मई 2020 की बेस्ट सेलिंग एमपीवीMOST READ: Best-Selling MPV In India In May 2020: ये हैं मई 2020 की बेस्ट सेलिंग एमपीवी

Electric SUV Worth $940 Million Fails: टेस्ला के सामने फेल हुई यह इलेक्ट्रिक कार, हुआ करोड़ों का नुकसान

उन्होंने बताया कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को चीनी बाजार को केंद्र में रख कर बनाया गया था। मुनाफा कमाने के लिए प्रत्येक एसयूवी की कीमत 1,50,000 पाउंड (लगभग। 1.37 करोड़ रुपये) रखने की जरूरत थी।

Electric SUV Worth $940 Million Fails: टेस्ला के सामने फेल हुई यह इलेक्ट्रिक कार, हुआ करोड़ों का नुकसान

डायसन बताया कि कार के परियोजना में लागत दिनों दिन बढ़ रही थी और एक महंगी कार होने के नाते बाजार में इसे ग्राहक भी नहीं मिलते, इसलिए उन्होंने इस प्रोजेक्ट में और ज्यादा निवेश करना फायदेमंद नहीं समझा और इसे बंद कर दिया। वह इस प्रोजेक्ट में 4,700 करोड़ रुपये (500 मिलियन पाउंड) का निवेश कर चुके थे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Dyson Electric SUV worth 940 million dollar to rival Tesla fails owner shares fresh details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 5, 2020, 15:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X