Dual Front Airbags Mandatory: 1 अप्रैल 2021 से सभी कारों में डुअल फ्रंट एयरबैग अनिवार्य, नए कार में 1 जून से

देशभर में पिछले साल वाहन सेफ्टी को लेकर कईअपडेट किये गये हैं जिस वजह से वाहन अब पहले से अदिक सुरक्षित हो गये हैं। पिछले साल ही कार में ड्राईवर एयरबैग को अनिवार्य किया गया था, इसके बाद नए पेडेस्त्रियन नियम अक्टूबर 2020 में लागू किये गये थे।

Dual Front Airbags Mandatory: 1 अप्रैल 2021 सभी कारों में डुअल फ्रंट एयरबैग अनिवार्य, नए कार में 1 जून से

अब से कुछ दिन पहले ही हमनें आपको जानकारी दी थी कि सभी कारों में डुअल फ्रंट एयरबैग को अनिवार्य कर दिया जाएगा और अब कुछ ऐसा ही हुआ है। सड़क व राजमार्ग परिवहन मंत्रालय ने नए संशोधन के प्रारूप को अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है।

Dual Front Airbags Mandatory: 1 अप्रैल 2021 सभी कारों में डुअल फ्रंट एयरबैग अनिवार्य, नए कार में 1 जून से

इसके अनुसार 1 अप्रैल 2021 से पहले लॉन्च हुए कारों में डुअल फ्रंट एयरबैग लगाना अनिवार्य होगा। यह नया सेफ्टी फीचर्स उन सभी वाहनों के लिए जिनमें 8 से अधिक सीट नहीं है जो कि एम1 कैटेगरी में आते हैं। ड्राईवर एयरबैग को तो पहले ही अनिवार्य किया जा चुका है।

Dual Front Airbags Mandatory: 1 अप्रैल 2021 सभी कारों में डुअल फ्रंट एयरबैग अनिवार्य, नए कार में 1 जून से

एम1 कैटेगरी में वह वाहन आते हैं जिनका उपयोग पैसेंजर के आवागमन के लिए किया जाता है, जिसमें ड्राईवर के सीट अलावा 8 से अधिक सीट नहीं होना चाहिए। अब बात करें नए कारों की तो जो 1 अप्रैल 2021 के बाद लॉन्च ओने वाले वाहनों को उनके लिए 1 जून 2021 से या अनिवार्य होगा।

Dual Front Airbags Mandatory: 1 अप्रैल 2021 सभी कारों में डुअल फ्रंट एयरबैग अनिवार्य, नए कार में 1 जून से

इस नए नियम के आने के बाद किसी भी तरह की घटना में पैसेंजर को चोट कम लगने का खतरा रहेगा। 15 दिसंबर दिनांक वाले ड्राफ्ट में में कुछ और नए सेफ्टी फीचर्स लाये जाने की बात कही गयी है जिनमें फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, सेन्ट्रल लॉकिंग सिस्टम के लिए मैन्युअल ओवरराइड व रिवर्स पार्किंग अलर्ट शामिल है।

Dual Front Airbags Mandatory: 1 अप्रैल 2021 सभी कारों में डुअल फ्रंट एयरबैग अनिवार्य, नए कार में 1 जून से

हालांकि इन्हें लाये जाने के डेडलाइन की कोई जानकारी नहीं दी गयी है। आने वाले समय में सरकार इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल व ऑटोनोमस ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को अनिवार्य करने पर विचार कर रही है, इन्हें आने वाले वर्षों में लाया जा सकता है।

Dual Front Airbags Mandatory: 1 अप्रैल 2021 सभी कारों में डुअल फ्रंट एयरबैग अनिवार्य, नए कार में 1 जून से

देश में सिर्फ चुनिंदा कार निर्माता ही सुरक्षित कारें उपलब्ध कराती है, ऐसे में सुरक्षा के बढ़ते उपकरण के साथ कारों की कीमतें और भी बढ़ सकती है। पिछले कुक महीनों में नए सेफ्टी फीचर्स, बीएस6 इंजन आदि की वजह से कारों की कीमतें पहले ही बहुत बढ़ चुकी है।

Dual Front Airbags Mandatory: 1 अप्रैल 2021 सभी कारों में डुअल फ्रंट एयरबैग अनिवार्य, नए कार में 1 जून से

ग्लोबल स्टैण्डर्ड की तुलना में यह सेफ्टी फीचर्स अभी भी कम है। कारों की कीमत बढ़ने के ऊपर कई फाडा के प्रेसीडेंट विन्केश गुलाटी बी कह चुके हैं कि सुरक्षित कारों के बदले ग्राहकों को यह कीमत चुकानी होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Dual Front Airbags Mandatory From 1st April 2021. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 31, 2020, 10:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X