Droom Jumpstart Vehicle: ड्रूम ने शुरू की ‘जंपस्टार्ट’ सर्विस, अब घर बैठे कराएं वाहनों की सर्विस

ड्रूम ने जंपस्टार्ट सर्विस की शुरुआत की है, जिसमें ग्राहकों के वाहनों की उनके घर पर ही सर्विसिंग की जाएगी और कंपनी ने इस सर्विस की शुरुआत 499 रुपये से की है। इस सर्विस के तहत सभी दो-पहिया और चार-पहिया वाहनों को शामिल किया गया है।

ड्रूम ने शुरू की ‘जंपस्टार्ट’ सर्विस, अब घर बैठे कराएं अपने वाहनों की सर्विस

इनमें निजी वाहन, कैब सर्विस कंपनी, आरडब्ल्यूए, हॉस्पिटल, लॉजिस्टिक, प्राइवेट और पब्लिक बस मालिक और होटलों को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने कई अन्य अतिरिक्त सेवाएं भी शुरू की हैं।

ड्रूम ने शुरू की ‘जंपस्टार्ट’ सर्विस, अब घर बैठे कराएं अपने वाहनों की सर्विस

इन सर्विसेज में टोइंग, गैस फिलिंग, फ्लैट टायर रिपेयर, प्रेशर वॉटर क्लीनिंग, फुल टॉप-अप ऑफ ऑयल, ल्यूब्रिकेंट, कूलेंट और अन्य सर्विस शामिल हैं। इसके लिए ग्राहक को ड्रूम की ऐप या वेबसाइट पर जाकर कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।

ड्रूम ने शुरू की ‘जंपस्टार्ट’ सर्विस, अब घर बैठे कराएं अपने वाहनों की सर्विस

यहां पर ग्राहक को अपने वाहन को चुनना होगा, इसके बाद लोकेशन, सर्विस का प्रकार, एडिश्नल सर्विस, टाइम स्लॉट और अपनी सुविधा अनुसार पेमेंट मैथेड को चुनना होगा। इसके बाद ड्रूम द्वारा एक टेक्नीशियन को सर्विस के लिए भेजा जाएगा।

ड्रूम ने शुरू की ‘जंपस्टार्ट’ सर्विस, अब घर बैठे कराएं अपने वाहनों की सर्विस

सर्विस पूरी होने के बाद आपके पास सर्विस की पूरी रिपोर्ट भी भेजी जाएगी। आपको बता दें कि टेक्नीशियन द्वारा आपके घर पर सर्विस के दौरान ही ग्राहक ऑन द स्पॉट अपनी सर्विस में अतिरिक्त सर्विस को जोड़ सकते हैं।

ड्रूम ने शुरू की ‘जंपस्टार्ट’ सर्विस, अब घर बैठे कराएं अपने वाहनों की सर्विस

इस बारे में ड्रूम के सीईओ और फाउंडर, संदीप अग्रवाल ने बताया कि "लॉकडाउन के बढ़ने की वजह से 5 से 25 लाख वाहन पूरे देश में बंद हो गए हैं और चलाए नहीं जा रहे हैं। हमारी ईको सर्विस साल 2016 में शुरू की गई थी।"

ड्रूम ने शुरू की ‘जंपस्टार्ट’ सर्विस, अब घर बैठे कराएं अपने वाहनों की सर्विस

उन्होंने कहा कि "इस सर्विस के जरिए किसी भी वाहन का निरीक्षण कहीं पर भी कराया जा सकता है। इसके बाद हाल ही में हमने जर्म शील्ड सर्विस की शुरुआत की थी और आने वाले समय में हम ऐसी ही कई और सर्विस ग्राहकों के लिए लाते रहेंगे।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
Droom launches tech enabled doorstep vehicle service jumpstart details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X